ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में किसान सभा का आयोजन, पंजाब का गैंगस्टर लक्खा सिधाना हुआ शामिल

हनुमानगढ़ में शनिवार को एक किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब का गैंगस्टर लक्खा सिधाना भी शामिल हुआ. उन्होंने कहा कि इन कानूनों को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

Kisan Sabha in Hanumangarh, Gangster Lakkha Sidhana joined Kisan Sabha
हनुमानगढ़ में किसान सभा का आयोजन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 5:51 PM IST

हनुमानगढ़. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद हनुमानगढ़ जिले से भी रैली में शामिल होने के लिए किसान संगठन और विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है. हनुमानगढ़ में शनिवार को एक किसान सभा का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब का गैंगस्टर लक्खा सिधाना भी पहुंचा, जो चर्चा का विषय बना रहा.

हनुमानगढ़ में किसान सभा का आयोजन

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 52 दिनों से आंदोलनरत हैं और दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों के समर्थन में हनुमानगढ़ जिले में भी लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए सतीपुरा स्थित गुरुद्वारे से किसान, किसान नेता और अलग-अलग विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकताओं का एक जत्था रवाना हुआ.

पढ़ें- किसानों ने झुंझुनू जिला मुख्यालय पर निकाला मशाल जुलूस, तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग

बता दें कि रवानगी से एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पंजाब का गैगस्टर लक्खा सिधाना भी शामिल हुआ. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन और अधिक बड़ा रूप धारण करेगा क्योंकि ये उनकी रोजी-रोटी का मसला है.

किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली की घोषणा के बाद केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है. अर्जी में कहा गया है कि 26 जनवरी के मौके पर किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली की घोषणा की गई, इसे रोका जाना चाहिए. अर्जी में कहा गया है कि इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय महत्ता के इस समारोह को प्रभावित करना है.

हनुमानगढ़. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद हनुमानगढ़ जिले से भी रैली में शामिल होने के लिए किसान संगठन और विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है. हनुमानगढ़ में शनिवार को एक किसान सभा का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब का गैंगस्टर लक्खा सिधाना भी पहुंचा, जो चर्चा का विषय बना रहा.

हनुमानगढ़ में किसान सभा का आयोजन

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 52 दिनों से आंदोलनरत हैं और दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों के समर्थन में हनुमानगढ़ जिले में भी लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए सतीपुरा स्थित गुरुद्वारे से किसान, किसान नेता और अलग-अलग विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकताओं का एक जत्था रवाना हुआ.

पढ़ें- किसानों ने झुंझुनू जिला मुख्यालय पर निकाला मशाल जुलूस, तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग

बता दें कि रवानगी से एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पंजाब का गैगस्टर लक्खा सिधाना भी शामिल हुआ. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन और अधिक बड़ा रूप धारण करेगा क्योंकि ये उनकी रोजी-रोटी का मसला है.

किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली की घोषणा के बाद केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है. अर्जी में कहा गया है कि 26 जनवरी के मौके पर किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली की घोषणा की गई, इसे रोका जाना चाहिए. अर्जी में कहा गया है कि इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय महत्ता के इस समारोह को प्रभावित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.