ETV Bharat / state

मालिकाना हक को लेकर किन्नर समुदाय भिड़े, राजस्थान के सम्मेलन में बिन बुलाए पहुंचे पंजाब व हरियाणा से आए किन्नर - Rajasthan hindi news

हनुमानगढ़ में राजस्थान के किन्नर समाज की ओर से आयोजित मारवाड़ सम्मेलन में पंजाब और हरियाणा के किन्नर पहुंच गए और कार्यक्रम का (Kinnar community program in Hanumangarh) विरोध करने लगे. इस पर विवाद बढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने और समझाइश कर सभी को वापस भेज दिया.

मालिकाना हक को लेकर किन्नर समुदाय भिड़े
मालिकाना हक को लेकर किन्नर समुदाय भिड़े
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:02 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में हनुमानढ़ जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में राजस्थान के किन्नर समाज की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय मारवाड़ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उस समय गहमागहमी का महौल (Kinnar community program in Hanumangarh) हो गया जब पंजाब औऱ हरियाणा के किन्नर समाज के लोग भी बिन बुलाए ही वहां पहुंच गए. वे कार्यक्रम को लेकर विरोध जताने लगे. इस दौरान राजस्थान और बाहर से आए दोनों पक्षों के किन्नर समाज के लोगों में बहस शुरू हो गई.

इस पर धर्मशाला के गेट को बंद कर दिया गया जिस पर पंजाब और हरियाणा से आए किन्नर धर्मशाला के बाहर ही सम्मेलन का विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख हनुमानगढ़ की पूर्व उप सभापति और किन्नर नगीना बाई ने पुलिस को सूचना दे दी. इस पर पुलिस पहुंची और पंजाब-हरियाणा के किन्नरों से काफ़ी देर तक समझाइश की जिसके बाद वे वापस लौट गए.

पढ़ें. क्षेत्र की लड़ाई में दो किन्नर गुट आपस में भिड़े, लगाया गोली चलाने का इल्जाम

ASI कृष्ण कुमार ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी की धर्मशाला में किन्नर समुदाय का सम्मेलन चल रहा है जहां पंजाब और हरियाणा से आए कुछ किन्नर जबरदस्ती सम्मेलन में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने समझाइश कर पंजाब और हरियाणा के किन्नरों को वापस भेज दिया.

पूर्व उपसभापति किन्नर नगीना बाई ने बताया कि अगर पंजाब और हरियाणा के किन्नर बिना बुलाए जबरदस्ती हमारे सम्मेलन में आते हैं तो हम इसका विरोध करेंगे. हम जिला पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे और सख्त कार्रवाई की मांग भी करेंगे क्योंकि सबके अलग-अलग शहर और राज्य बांटे हुए हैं. पंजाब औऱ हरियाणा के किन्नर जबरदस्ती हमारे क्षेत्र में मालिकाना हक (Kinnar community clashed over ownership rights) जमाना चाहते हैं. जबकि पंजाब व हरियाणा से आए किन्नरों ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा की ये सम्मेलन ही गलत हो रहा है. ऐसा कोई कार्यक्रम कराना गलत है. ये ऐसा नहीं कर सकते हैं.

हनुमानगढ़. जिले में हनुमानढ़ जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में राजस्थान के किन्नर समाज की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय मारवाड़ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उस समय गहमागहमी का महौल (Kinnar community program in Hanumangarh) हो गया जब पंजाब औऱ हरियाणा के किन्नर समाज के लोग भी बिन बुलाए ही वहां पहुंच गए. वे कार्यक्रम को लेकर विरोध जताने लगे. इस दौरान राजस्थान और बाहर से आए दोनों पक्षों के किन्नर समाज के लोगों में बहस शुरू हो गई.

इस पर धर्मशाला के गेट को बंद कर दिया गया जिस पर पंजाब और हरियाणा से आए किन्नर धर्मशाला के बाहर ही सम्मेलन का विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख हनुमानगढ़ की पूर्व उप सभापति और किन्नर नगीना बाई ने पुलिस को सूचना दे दी. इस पर पुलिस पहुंची और पंजाब-हरियाणा के किन्नरों से काफ़ी देर तक समझाइश की जिसके बाद वे वापस लौट गए.

पढ़ें. क्षेत्र की लड़ाई में दो किन्नर गुट आपस में भिड़े, लगाया गोली चलाने का इल्जाम

ASI कृष्ण कुमार ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी की धर्मशाला में किन्नर समुदाय का सम्मेलन चल रहा है जहां पंजाब और हरियाणा से आए कुछ किन्नर जबरदस्ती सम्मेलन में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने समझाइश कर पंजाब और हरियाणा के किन्नरों को वापस भेज दिया.

पूर्व उपसभापति किन्नर नगीना बाई ने बताया कि अगर पंजाब और हरियाणा के किन्नर बिना बुलाए जबरदस्ती हमारे सम्मेलन में आते हैं तो हम इसका विरोध करेंगे. हम जिला पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे और सख्त कार्रवाई की मांग भी करेंगे क्योंकि सबके अलग-अलग शहर और राज्य बांटे हुए हैं. पंजाब औऱ हरियाणा के किन्नर जबरदस्ती हमारे क्षेत्र में मालिकाना हक (Kinnar community clashed over ownership rights) जमाना चाहते हैं. जबकि पंजाब व हरियाणा से आए किन्नरों ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा की ये सम्मेलन ही गलत हो रहा है. ऐसा कोई कार्यक्रम कराना गलत है. ये ऐसा नहीं कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.