हनुमानगढ़. मजदूरों पर लाठियां बरसाने का मामला टाऊन थानांतर्गत जोरावरपुरा गांव का है. जहां मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे और लाठीचार्ज में एक मजदूर को ज्यादा चोट आई. इस पर उसको रावतसर चिकित्सालय भर्ती करवाया गया. उसके बाद उसको हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
चिकित्सालय में भर्ती मनरेगा मजदूर दिलीप ने बताया, जोरावरपुरा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए और मास्क लगाकर मजदूरी कर रहे थे. कर्फ्यू के दौरान लखूवाली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने अचानक आकर उनकी लाठियों से पिटाई कर डाली.
यह भी पढ़ें: मजदूरों के हक पर डाका: मनरेगा मैनेजर ने 4 साल में 34 लाख अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए
मामले में जिला चिकित्सालय पहुंचे माकपा नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कार्रवाई न होने पर सोमवार को आंदोलन की चेतावनी दी. पूरे मामले में टाउन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है, मजदूर को ज्यादा चोट नहीं आई है. पुलिस पर आरोप लगते ही रहते हैं, बाकी जांच करवा ली जाएगी.