ETV Bharat / state

निकिता तोमर हत्याकांडः हनुमानगढ़ में सर्व समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- आरोपियों को दिया जाए मृत्युदंड

निकिता तोमर हत्याकांड के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी तरह सोमवार को हनुमानगढ़ में भी लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.

hanmangarh news, rajasthan news
हनुमानगढ़ में राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:43 PM IST

हनुमानगढ़. हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई छात्रा निकिता तोमर की हत्या को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. देशभर में लोग इस हत्याकांड के विरोध का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को हनुमानगढ़ में भी सर्व समाज के लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की.

hanmangarh news, rajasthan news
हनुमानगढ़ में राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बल्लभगढ़ में कुछ लोगों ने सरेराह अपहरण की नाकाम कोशिश के बाद उसकी बर्बरतापूर्ण तरीके से दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर पूरे देश में विरोध हो रहे हैं. वहीं, हनुमानगढ के राजपूत समाज ने भी राजपूत नेता सौरभ राठौड़ के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर रोष प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ः Axis Bank में 1.36 करोड़ रुपए की लूट का आरोपी पुलिस रिमांड पर

प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के नागरिकों ने कहा कि देश में लगातार बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरत है कि देश की सरकार इस तरह के मामलों में 6 महीने के अंदर अपराधियों को मौत की सजा का कानून तय करे. इसके अलावा निकिता तोमर के परिवार में किसी एक सदस्य को उच्चस्तरीय सरकारी नौकरी दी जाए.

हनुमानगढ़. हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई छात्रा निकिता तोमर की हत्या को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. देशभर में लोग इस हत्याकांड के विरोध का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को हनुमानगढ़ में भी सर्व समाज के लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की.

hanmangarh news, rajasthan news
हनुमानगढ़ में राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बल्लभगढ़ में कुछ लोगों ने सरेराह अपहरण की नाकाम कोशिश के बाद उसकी बर्बरतापूर्ण तरीके से दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर पूरे देश में विरोध हो रहे हैं. वहीं, हनुमानगढ के राजपूत समाज ने भी राजपूत नेता सौरभ राठौड़ के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर रोष प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ः Axis Bank में 1.36 करोड़ रुपए की लूट का आरोपी पुलिस रिमांड पर

प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के नागरिकों ने कहा कि देश में लगातार बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरत है कि देश की सरकार इस तरह के मामलों में 6 महीने के अंदर अपराधियों को मौत की सजा का कानून तय करे. इसके अलावा निकिता तोमर के परिवार में किसी एक सदस्य को उच्चस्तरीय सरकारी नौकरी दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.