हनुमानगढ़. जिले के भगत सिंह चौक के पास पिछले कई वर्षों से ऑटो स्टैंड बना हुआ है. भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन की दूरी काफी कम है. बाजार भी नजदीक है. ऐसे में ऑटो चालकों को सवारियां आसानी से मिल जाती है.
इसलिए वर्षों से यहां ऑटो स्टैंड बना हुआ है. लेकिन इस ऑटो स्टैंड की वजह से जो दुकान में है. उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दुकानों के आगे ऑटो खड़ा होने से ग्राहक दुकानों में नहीं जा सकते है. इसके चलते दुकानदारों और ऑटो चालकों के बीच विवाद होता है. दुकानदार को कहना है कि इस विवाद को लेकर भी कई बार थाने तक जा चुके है.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ः पंचायतों के परिसीमन को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
वहीं इस मामले में ऑटो चालकों का कहना है कि जो सवारियां है. वह भगत सिंह चौक से ही मिलती है और उनके पास अन्य कोई दूसरी जगह नही है. स्टैंड के लिए तो मजबूरी में भी यहां खड़े रहते है. अगर वह यहां से चले जाएंगे तो उनकी रोजी-रोटी बंद हो जाएगी. उन्होंने प्रशासन से कह रखा है कि उन्हें ऑटो स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाए. लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है और मजबूरी में दुकानों के आगे अपना ऑटो लगाते है.