हनुमानगढ़. भारत सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है विशेष अभियान 'मिलाप' 2014 से विशेष रूप से परिवार से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने के लिए शुरू किया गया था. सोमवार से यह अभियान हनुमानगढ जिले में भी शुरू कर दिया गया है. मिलाप 01 के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने पुलिस और बाल कल्याण समिति के अधिकारियों की बैठक ली.
इसके तहत पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की हैं. इस टीम को अधिक से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश, जांच और शिनाख्त के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रीति जैन ने मीडिया को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक गुमशुदा लोगों की शिनाख्त हो सके और ये लोग अपने घर पहुंच सकें.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा शराब दुखांतिका के पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बामणिया, कहा-सरकार आपके साथ खड़ी है
ये भी पढ़ें: जयपुर: ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात में शामिल 7वां आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
इस अभियान के तहत राजस्थान और देश भर की पुलिस और अन्य एजेंसियां आपस में डाटा भी शेयर करेंगे. अधिक से अधिक लापता व्यक्ति की शिनाख्त शीघ्र-अतिशीघ्र इससे जरिए की जाएगी. पुलिस, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, होटलों, धर्मशालाओं और अस्पतालों जैसी जगहों पर खोजी अभियान चलाया जाएगा.