हनुमानगढ़. कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटा रही रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान का कहना है कि देश में किसी प्रकार की मोदी लहर नहीं है. इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक साफिया जुबेर खान का कहना है कि भाजपा जातिवाद की राजनीति करती है. उन्होंने जो वादे किए थे वह वादे पूरे नहीं हुए हैं. सिर्फ जाति के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. उनके प्रत्याशी सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्हें देश के विकास, जिले के विकास किसी से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से मतलब है.
उन्होंने कहा कि श्री गंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस भारी मतों से जीत रही है. और पूरे राजस्थान में 18 से 19 सीटें जीतेंगे. निश्चित तौर पर इस बार सरकार भी कांग्रेस की बनने जा रही है. और वे देश का प्रधानमंत्री राहुल को बनाने जा रहे हैं. हनुमानगढ़ पहुंची साफिया जुबेर खान ने अधिकतर अल्पसंख्यक गांवों का दौरा किया. और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.