हनुमानगढ़. अहिंसा यात्रा में हिस्सा लेने के पश्चात मंत्री बीडी कल्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों व डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया. अधिकारियों के साथ बैठक में डॉक्टर कल्ला ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. हर लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कल्ला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात की व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीणा मेघवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांव की समस्याओं से अवगत करवाया व प्रभारी मंत्री ने शीघ्र ही समस्याओं के निदान की बात कही.
वहीं, उन्होंने जिले को कुछ एक योजनाओं को छोड़कर सबसे अव्व्ल बताया और नहरबंदी व संविदाकर्मियों के स्थानीकरण व जिला मुख्यालय पर केंद्र की भाजपा सरकार के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में एक वाटर प्रोजेक्ट के दुबारा शुरू होने का सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि नहरबंदी को लेकर पानी स्टोरेज की सारी योजना तैयार कर ली गई है. किसी तरह की समस्या नहीं आएगी व संविदाकर्मियों के स्थायीकरण पर उन्होंने निर्णय गुप्त होने की बात कही.
वहीं, बंद पड़े पानी के प्रोजेक्ट पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से 80 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है. जबकि बंद पड़ी स्पिनिंग मिल को खुलवाने का आश्वासन तो नहीं दिया, लेकिन कुछ समस्या के हल की बात कही.
पढ़ें : बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल
प्रदेश के बहुचर्चित रिश्वत के बदले अस्मत मामले में उनसे जब प्रश्न किया गया कि अधिकारी को पहले बर्खास्त करने की बात कही गई थी, फिर उसे रिटायरमेंट देने के आदेश जारी किए गए ऐसा क्यों. उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए कहा कि इससे पूर्व तो पीड़ित पक्ष की FIR तक ही दर्ज नहीं होती थी. अब हमारी सरकार में दो-दो माह में पॉक्सो में फांसी तक दी गई व बात बर्खास्त से रिटायरमेंट देने की तो उसके परिवार व बच्चों का क्या दोष. हलांकि ये बयान काफी चौंकाने वाला था.