हनुमानगढ़. केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ देश भर सहित हनुमानगढ़ में राजनैतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं. इसी कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों द्वारा हनुमानगढ़ के मुख्य मार्गों पर करीब तीन घंटे तक चक्का जाम किया गया.
इस दौरान केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि अध्यादेशों को किसान के खिलाफ बताया. साथ ही इस कानून को काला कानून बताते हुए बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का सरकार पर आरोप लगाया. जिले में माकपा ने हनुमानगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित मक्कासर गांव में केंद्र सरकार के खिलाफ चक्का जाम किया. वहीं किसानों द्वारा हनुमानगढ़-अबोहर रोड के ममडखेड़ा वितरिका पुल पर धोलीपाल में भी चक्का जाम किया गया. ये चक्का जाम करीब तीन घंटे तक चला.
हालांकि इस दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक पुलिस का अमला भी मौके पर तैनात रहा. लेकिन चक्का जाम से खासकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
हनुमानगढ़ में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
लिस महानिरीक्षक और एसपी के आदेश पर हनुमानगढ़ में अवैध हथियारों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग दो जगह कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिले में अवैध हथियारों को लेकर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वेयर हाउस के पास एक युवक को अवैध हथियार के साथ घूमते हुए पकड़ा है.
वहीं पुलिस ने कालूराम पुत्र सुखराम नायक निवासी वार्ड 1 अराईयांवाली को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को अवैध देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. टाउन थाना प्रभारी रमेश चंद्र माचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. इनसे पूछताछ की जा रही है.