ETV Bharat / state

पहले मामा ने की भांजे की हत्या और फिर दहकते अंगारों को कर दिया सुपुर्द, भांजी ने खोला राज - mama arrested for burning dead body

हनुमानगढ़ जिले के टाउन क्षेत्र में स्थित गांव अमरपुरा थेहड़ी में भांजे की हत्या (uncle killed nephew in hanumangarh) करके शव जलाने के मामले में पुलिस ने उसके मामा को गिरफ्तार किया है. यह वाकया करीब एक साल पहले का है. जिसमें फिलहाल तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं, अन्य 10 की तलाश जारी है.

Hanumangarh Crime News
भांजे का हत्यारा निकला मामा.
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:21 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र (Hanumangarh Town area of ​​Rajasthan) से एक ऐसी घटना का भंडाफोड़ हुआ है. जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. रिश्तों पर से विश्वास उठ जाएगा. आपके जहन में खौफ भर जाएगा. इस घटनाक्रम को सालभर पहले अंजाम दिया गया था. इसे किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के मामा ने ही अंजाम दिया था. चलिए अब उस खौफ-ए-मंजर को बेपर्दा करते हैं और वारदात की कड़ियों की ओर बढ़ते हैं.

दरअसल, जिले के ग्राम अमरपुरा थेहड़ी में (Amarpura Thehri police station of Hanumangarh) भांजे की हत्या कर आरोपी मामा ने लाश को आग के हवाले कर दिया था. करीब सालभर पुराने इस मामले में टाउन पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त सितेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह कंबोज के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें - हनुमानगढ़ः पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

टाउन थाना प्रभारी शालू बिश्नोई ने बताया कि ममेरी बहन को भगाने के शक में निजी लैब कार्मिक हरविंद्र सिंह की उसी के मामा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करा दी थी. इसके बाद आरोपी मामा ने शव को जला दिया, ताकि पुलिस के हाथ कोई सुराग न लगे. मामले में मृतक के मामा काला सिंह और देवेंद्र सिंह निवासी अमरपुरा थेहड़ी सहित 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. वहीं, आरोपी सितेंद्र सिंह की इस मामले में 5वीं गिरफ्तारी (5 accused arrested in the case) है. बताया गया कि प्रकरण की जांच सीबी सीआईडी से करवाने के बाद पत्रावली वापस आने पर सितेंद्र की गिरफ्तारी संभव हो सकी. पुलिस की मानें तो अभी इस मामले में 10 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि गुरदयाल सिंह ने 23 सितंबर, 2021 को टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 22 सितंबर, 2021 को दोपहर करीब 3 बजे उनके घर पर उनका साला काला सिंह और बलदेव सिंह के साथ दो अन्य शख्स आए थे. उनके बेटे हरविंद्र सिंह और परिवादी को अपने साथ बाइक पर बैठाकर अमरपुरा थेड़ी में ले गए थे. जहां पहले से ही 10-15 लोग मौजूद थे. जिन्होंने परिवादी को वापस जाने को कहा तो वो वहां से वापस घर लौट आए. इसके बाद घर आने से पहले ही रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी सलविंद्र और बेटी किरणजीत कौर को उसका साला काला सिंह और उसके साथी अपने साथ अमरपुरा थेहड़ी लेकर चले गए थे. यह बात उसे उसके बेटे मनिंद्र ने बताई थी.

वहीं, 23 सितंबर, 2021 को सुबह करीब 6 बजे कुलवंत सिंह और साहब सिंह उसे और उसके लड़के मनिंद्र सिंह को अपने साथ अमरपुरा थेहड़ी ले जाने के लिए आए तो उसने पूछा कि हरविंद्र सिंह कहां पर है. उन्होंने कहा कि हरविंद्र उसके साले काला सिंह के घर पर है. इसके बाद वो और उसका बेटा मनिंद्र दोनों कुलवंत और साहब के साथ अमरपुरा थेहड़ी चले गए.

वहां पहुंचने पर उसकी बेटी किरणजीत ने बताया कि उसके मामा ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर उसके भाई हरविंद्र की हत्या के बाद उसे जला दिया है. उस समय काला सिंह के घर पर उसका साला देवेंद्र, काला सिंह, देवेंद्र की पत्नी मनदीप कौर, काला सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर मौजूद थे.

इसके बाद उसके भाई के बेटे प्रीतपाल, अमृतपाल और गगनदीप गाड़ी लेकर अमरपुरा थेहड़ी पहुंचे. यहां से सभी श्मशान घाट पर गए, जहां उसके बेटे हरविंद्र की लाश पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गई थी.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र (Hanumangarh Town area of ​​Rajasthan) से एक ऐसी घटना का भंडाफोड़ हुआ है. जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. रिश्तों पर से विश्वास उठ जाएगा. आपके जहन में खौफ भर जाएगा. इस घटनाक्रम को सालभर पहले अंजाम दिया गया था. इसे किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के मामा ने ही अंजाम दिया था. चलिए अब उस खौफ-ए-मंजर को बेपर्दा करते हैं और वारदात की कड़ियों की ओर बढ़ते हैं.

दरअसल, जिले के ग्राम अमरपुरा थेहड़ी में (Amarpura Thehri police station of Hanumangarh) भांजे की हत्या कर आरोपी मामा ने लाश को आग के हवाले कर दिया था. करीब सालभर पुराने इस मामले में टाउन पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त सितेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह कंबोज के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें - हनुमानगढ़ः पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

टाउन थाना प्रभारी शालू बिश्नोई ने बताया कि ममेरी बहन को भगाने के शक में निजी लैब कार्मिक हरविंद्र सिंह की उसी के मामा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करा दी थी. इसके बाद आरोपी मामा ने शव को जला दिया, ताकि पुलिस के हाथ कोई सुराग न लगे. मामले में मृतक के मामा काला सिंह और देवेंद्र सिंह निवासी अमरपुरा थेहड़ी सहित 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. वहीं, आरोपी सितेंद्र सिंह की इस मामले में 5वीं गिरफ्तारी (5 accused arrested in the case) है. बताया गया कि प्रकरण की जांच सीबी सीआईडी से करवाने के बाद पत्रावली वापस आने पर सितेंद्र की गिरफ्तारी संभव हो सकी. पुलिस की मानें तो अभी इस मामले में 10 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि गुरदयाल सिंह ने 23 सितंबर, 2021 को टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 22 सितंबर, 2021 को दोपहर करीब 3 बजे उनके घर पर उनका साला काला सिंह और बलदेव सिंह के साथ दो अन्य शख्स आए थे. उनके बेटे हरविंद्र सिंह और परिवादी को अपने साथ बाइक पर बैठाकर अमरपुरा थेड़ी में ले गए थे. जहां पहले से ही 10-15 लोग मौजूद थे. जिन्होंने परिवादी को वापस जाने को कहा तो वो वहां से वापस घर लौट आए. इसके बाद घर आने से पहले ही रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी सलविंद्र और बेटी किरणजीत कौर को उसका साला काला सिंह और उसके साथी अपने साथ अमरपुरा थेहड़ी लेकर चले गए थे. यह बात उसे उसके बेटे मनिंद्र ने बताई थी.

वहीं, 23 सितंबर, 2021 को सुबह करीब 6 बजे कुलवंत सिंह और साहब सिंह उसे और उसके लड़के मनिंद्र सिंह को अपने साथ अमरपुरा थेहड़ी ले जाने के लिए आए तो उसने पूछा कि हरविंद्र सिंह कहां पर है. उन्होंने कहा कि हरविंद्र उसके साले काला सिंह के घर पर है. इसके बाद वो और उसका बेटा मनिंद्र दोनों कुलवंत और साहब के साथ अमरपुरा थेहड़ी चले गए.

वहां पहुंचने पर उसकी बेटी किरणजीत ने बताया कि उसके मामा ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर उसके भाई हरविंद्र की हत्या के बाद उसे जला दिया है. उस समय काला सिंह के घर पर उसका साला देवेंद्र, काला सिंह, देवेंद्र की पत्नी मनदीप कौर, काला सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर मौजूद थे.

इसके बाद उसके भाई के बेटे प्रीतपाल, अमृतपाल और गगनदीप गाड़ी लेकर अमरपुरा थेहड़ी पहुंचे. यहां से सभी श्मशान घाट पर गए, जहां उसके बेटे हरविंद्र की लाश पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गई थी.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.