हनुमानगढ़. जिले के शेरेकां गांव से लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन तक सोमवार को यूथ कांग्रेस की ओर से संकल्प रैली निकाली गई. रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना, पर्यावरण को बचाना और पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना था. वहीं रैली में करीब 200 वाहन थे, जिन्होंने बैनर और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
यूथ कांग्रेस के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि आयोजन की इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस ने शेरेकां गांव से लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन तक संकल्प रैली निकाली. वहीं कांग्रेस के युवा नेता नवनीत पूनिया के नेतृत्व में निकाली गई रैली करीब 15 किलोमीटर तक निकाली गई और जगह-जगह पर लोगों को गांधी जी के बताए गए संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया.
पढ़ें- बाड़मेरः साईकिल रैली के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
युवा कांग्रेस नेता नवनीत पुनिया ने कहा कि संकल्प रैली के माध्यम से पर्यावरण को और जल संरक्षित के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस रैली के माध्यम से लोगों को गांधी जी के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही खासतौर पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस रैली का असर युवाओं पर जरूर पड़ेगा और वह जो नशे की गर्त में जा चुके हैं उससे बाहर निकलने का प्रयास करेंगे.
बता दें कि रैली के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलवाई गई. साथ ही गांधी जी के बताए गए मार्गों पर चलने की भी शपथ दिलवाई गई. वहीं युवाओं ने भी संकल्प लिया कि वे अपने आसपास नशा कर रहे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे.