हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन महज 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है. खास बात यह है कि शादी सिर्फ (Looking for Bachelor Boys) कुंवारे लड़कों से ही करती है. इसके लिए बाकायदा गिरोह बनाकर रखा है. गिरोह के लोग इसके फर्जी रिश्तेदार बनकर शादी करवा देते हैं.
हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी थाना अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गांव नेठराना के 35 वर्षीय नेकीराम की शादी नहीं हो रही थी. उसने गांव के कमलेश जाट को समस्या बताई तो कमलेश ने मुस्लिम समाज की अपनी एक धर्म बहन से उसकी शादी करवाने Fraud Bride in Hanumangarh) की बात कही. कमलेश ने उसे शबनम पुत्री नवाब खां से मिलवाया. उसने शबनम को हनुमानगढ़ टाउन के पारीक कॉलोनी की रहने वाली बताया. उसके बाद कोर्ट-कचहरी के खर्च के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपये लेकर शादी भी करवा दी.
दोनों की शादी 13 मई 2022 को भादरा कोर्ट में हुई, जिसकी 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखा-पढ़ी भी करवाई गई. शादी के बाद नेकीराम और शबनम नेठाराना आ गए. शबनम करीब 6 दिन उसके साथ घर पर रही. इसके बाद आरोपी कमलेश गाड़ी लेकर आया और एक दिन के लिए शबनम को साथ ले गया. नेकीराम से कहा गया कि शबनम को सुबह उसके पास वापस भेज दिया जाएगा, लेकिन वह कभी नहीं आई. पुलिस जांच में पता चला कि शबनम ने नेकीराम के साथ शादी करने के बाद 23 मई को खचवाना के धर्मपाल (27) पुत्र महावीर जाट के साथ दूसरी शादी की. ठगों ने यहां भी स्टांप पर लिखा-पढ़ी की. इस शादी के लिए धर्मपाल से 2 लाख 24 लाख रुपये लिए गए.
10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक युवक से शादी कर ली : इसके 10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक युवक से शादी (Looteri Dulhan in Hanumangarh) कर ली. धर्मपाल ने भी पुलिस को शिकायत देकर ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि शबनम और कमलेश ने मिलकर शादी के नाम पर उससे लाखों रुपये की ठगी की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.