ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - Hanumangarh freedom fighters death

हनुमानगढ़ में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य की मौत हो गई. जिनका मंगलवार को उनके पैतृक गांव सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

हनुमानगढ़ स्वतंत्रता सैनानी अंतिम संस्कार , Hanumangarh news
तंत्रता सैनानी सुरजाराम आर्य का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:40 PM IST

हनुमानगढ़. स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य का मंगलवार को उनके पैतृक गांव सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर में राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि की गई. साथ ही उनके पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से जिला कलेक्ट्रर जाकिर हुसैन भी उन्हें श्रदाजंलि देने पहुंचे.

स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा, भादरा विधायक बलवान पूनिया, पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल, कार्यवाहक एसडीएम जीतूसिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, डीएसपी राजीव परिहार, गोगामेड़ी थानाअधिकारी सुरेश मील,ग्राम पंचायत सरंपच प्रहलाद कुमार सहित सुरजाराम आर्य के विभिन्न स्थानों से आए रिश्तेदारों और परिजनों ने उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की. वहीं जिला कलेक्टर और विधायक ने आर्य की अर्थी को कंधा दिया और सुरजाराम अमर रहे के गगन भेदी नारों से आकाश गूंज उठा. गोगामेड़ी पुलिस ने आर्य को तीस राउंड फायर के साथ सलामी दी.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुरजा राम आर्य का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भादरा के इतिहास से प्राप्त जानकारी अनुसार जब पड़ोसी सादुलपुर तहसील में धारा 144 लगी हुई थी, तब सुरजाराम आर्य अपने साथी रामलाल बैनीवाल सहित तीन अन्य साथीयों के साथ सादुलपुर गए और धारा तोड़ते हुए सड़क पर नारेबाजी करते हुए तिरंगा लहराया. जिस पर उन पर मुकदमा लगाकर जेल में डाल दिया गया. खराब खाना देने के कारण यह लोग काफी समय तक बीमार हालत में जेल भी रहे.

सुरजाराम आर्य के पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता ने छूआ छूत, बालविवाह, अंधविश्वास को मिटाने में काफी कार्य किया है. प्रर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए है, तो वहीं पक्षियों को डालने के लिए साल में बारह क्विंटल गेहूं और बाजरा खरीदते थे. वहीं भादरा विधायक बलवान पूनिया के आग्रह पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने स्थानीय प्रशासन को चक 4 एमएसआर ओर रेलवे हॉट स्टेशन बनाने के लिए दो अलग अलग प्रस्ताव भिजवाने का भी निर्देश दिया.

हनुमानगढ़. स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य का मंगलवार को उनके पैतृक गांव सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर में राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि की गई. साथ ही उनके पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से जिला कलेक्ट्रर जाकिर हुसैन भी उन्हें श्रदाजंलि देने पहुंचे.

स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा, भादरा विधायक बलवान पूनिया, पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल, कार्यवाहक एसडीएम जीतूसिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, डीएसपी राजीव परिहार, गोगामेड़ी थानाअधिकारी सुरेश मील,ग्राम पंचायत सरंपच प्रहलाद कुमार सहित सुरजाराम आर्य के विभिन्न स्थानों से आए रिश्तेदारों और परिजनों ने उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की. वहीं जिला कलेक्टर और विधायक ने आर्य की अर्थी को कंधा दिया और सुरजाराम अमर रहे के गगन भेदी नारों से आकाश गूंज उठा. गोगामेड़ी पुलिस ने आर्य को तीस राउंड फायर के साथ सलामी दी.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुरजा राम आर्य का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भादरा के इतिहास से प्राप्त जानकारी अनुसार जब पड़ोसी सादुलपुर तहसील में धारा 144 लगी हुई थी, तब सुरजाराम आर्य अपने साथी रामलाल बैनीवाल सहित तीन अन्य साथीयों के साथ सादुलपुर गए और धारा तोड़ते हुए सड़क पर नारेबाजी करते हुए तिरंगा लहराया. जिस पर उन पर मुकदमा लगाकर जेल में डाल दिया गया. खराब खाना देने के कारण यह लोग काफी समय तक बीमार हालत में जेल भी रहे.

सुरजाराम आर्य के पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता ने छूआ छूत, बालविवाह, अंधविश्वास को मिटाने में काफी कार्य किया है. प्रर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए है, तो वहीं पक्षियों को डालने के लिए साल में बारह क्विंटल गेहूं और बाजरा खरीदते थे. वहीं भादरा विधायक बलवान पूनिया के आग्रह पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने स्थानीय प्रशासन को चक 4 एमएसआर ओर रेलवे हॉट स्टेशन बनाने के लिए दो अलग अलग प्रस्ताव भिजवाने का भी निर्देश दिया.

Intro:स्वतंत्रता सैनानी सुरजाराम आर्य की मंगलवार को उनके पृैत्रक गांव सरदारगढिय़ा के चक 4 एमएसआर में राजकीय सम्मान के साथ अन्तेयष्टी की गई। उनके पुत्रों ने उन्हे मुखाग्री दी। इस मौके पर राज्य सरकार की और से जिला कलेक्ट्रर हनुमानगढ़ जाकिर हुसैन ने उन्हे पहुॅच कर उन्हे श्रदाजंलि दी। Body:स्वतंत्रता सेनानी आर्य की अन्तेयष्टि में पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा, भादरा विधायक बलवान पूनिया, पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल, कार्यवाहक एसडीएम जीतूसिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, डीएसपी राजीव परिहार, गोगामेड़ी थानाअधिकारी सुरेश मील,ग्राम पंचायत सरंपच प्रहलाद कुमार सहित सुरजाराम आर्य के विभिन्न स्थानों से आये रिश्तेदारों ओर परिजनों ने उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित की। जिला कलेक्टर और विधायक ने आर्य की अर्थी को कंधा दिया ओर सुरजाराम अमर रहे के गगन भेदी नारों से आकाश गंूज उठा। गोगामेड़ी पुलिस ने आर्य को तीस राऊण्ड़ फायर के साथ सलामी दी।
आर्य 99 वर्ष के थै और पिछले छह माह से शारीरिक दुर्बलता के कारण चलने फिरने मे अस्मर्थ ओर ओर पिछले दो माह से उन्होने अन्न पूरी त्याग रखा था और मात्र दूध पीकर जीवित थे। सुरजाराम के पंाच पुत्र ओर एक पुत्री है और इनमे से एक पुत्र किसान है बाकी के सभी राजकीय सेवा में रहे है।
भादरा के इतिहास से प्राप्त जानकारी अनुसार जब पड़ोसी सादुलपुर तहसील मे धारा 144 लगी हुई ओर प्रदर्शन ओर नारे बाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध था तब सुरजाराम आर्य अपने साथी रामलाल बैनीवाल सहित तीन अन्य साथीयों के साथ सादुलपुर गये और धारा तोड़ते हुए सड़क पर नारेबाजी करते हुए तिरंगा लहराया जिस पर उन पर मुकदमा लगाकर जेल में डाल दिया गया। खराब खाना देने के कारण यह लोग काफी समय तक बीमार हालत मे जेल भी रहे।
सुरजाराम आर्य के पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता ने छूआ छूत, बालविवाह, अंधविश्वास को मिटाने मे काफी कार्य किया है। प्रर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाये है तो पक्षियों को डालने के लिए साल मे बारह क्विण्टल गैंहू व बाजरा खरीदते थे।
भादरा विधायक बलवान पूनिया के आग्रह पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने स्थानीय प्रशासन को चक 4 एमएसआर ओर रेलवे हॉट स्टेशन बनाने के लिए दो अलग अलग प्रस्ताव भिजवाने का भी निर्देश दिया।

बाईट -जाकिर हुसैन -जिला कलेक्ट्रर
Conclusion:जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा जंयती की 150 वी जंयती पर 19 मार्च को स्वंतत्रता सैनानी सुरजाराम आर्य को उनके घर जाकर शॉल ओढ़ाकर सूत की माला और राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने पहुॅचे तब भी आर्य ने जिला कलेक्टर से चक 4 एमएसआर गांव और रेलवे हॉट स्टेशन अपने नाम पर करने की मांग की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.