हनुमानगढ़. स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम आर्य का मंगलवार को उनके पैतृक गांव सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर में राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि की गई. साथ ही उनके पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से जिला कलेक्ट्रर जाकिर हुसैन भी उन्हें श्रदाजंलि देने पहुंचे.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा, भादरा विधायक बलवान पूनिया, पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल, कार्यवाहक एसडीएम जीतूसिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, डीएसपी राजीव परिहार, गोगामेड़ी थानाअधिकारी सुरेश मील,ग्राम पंचायत सरंपच प्रहलाद कुमार सहित सुरजाराम आर्य के विभिन्न स्थानों से आए रिश्तेदारों और परिजनों ने उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की. वहीं जिला कलेक्टर और विधायक ने आर्य की अर्थी को कंधा दिया और सुरजाराम अमर रहे के गगन भेदी नारों से आकाश गूंज उठा. गोगामेड़ी पुलिस ने आर्य को तीस राउंड फायर के साथ सलामी दी.
भादरा के इतिहास से प्राप्त जानकारी अनुसार जब पड़ोसी सादुलपुर तहसील में धारा 144 लगी हुई थी, तब सुरजाराम आर्य अपने साथी रामलाल बैनीवाल सहित तीन अन्य साथीयों के साथ सादुलपुर गए और धारा तोड़ते हुए सड़क पर नारेबाजी करते हुए तिरंगा लहराया. जिस पर उन पर मुकदमा लगाकर जेल में डाल दिया गया. खराब खाना देने के कारण यह लोग काफी समय तक बीमार हालत में जेल भी रहे.
सुरजाराम आर्य के पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता ने छूआ छूत, बालविवाह, अंधविश्वास को मिटाने में काफी कार्य किया है. प्रर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए है, तो वहीं पक्षियों को डालने के लिए साल में बारह क्विंटल गेहूं और बाजरा खरीदते थे. वहीं भादरा विधायक बलवान पूनिया के आग्रह पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने स्थानीय प्रशासन को चक 4 एमएसआर ओर रेलवे हॉट स्टेशन बनाने के लिए दो अलग अलग प्रस्ताव भिजवाने का भी निर्देश दिया.