हनुमानगढ़. मानसून आने में कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक असीजा ने अधिकारियों की बैठक ली.
इस बैठक में पर्यावरण से संबंधित अधिकारियों और औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया. बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए गए कि शहर में जो भी बड़े नाले बंद पड़े हैं या क्षतिग्रस्त है उन्हें जल्द ही दुरुस्त करवाया जाए. क्योंकि जब मानसून आएगा तो पानी की निकासी की समस्या सबसे बड़ी होगी. जैसे कि पूर्व में पानी की निकासी की समस्या रही है उसी को देखते हुए अब अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में पानी निकासी की समस्या सबसे बड़ी रहती है. इसके परिणाम भी काफी गंभीर होते हैं. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. अधिकारियों ने मानसून से पहले दावा किया है कि शहर की सारी व्यवस्थाएं सुचारु कर दी जाएंगी.