ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए किया गया नवाचार - जिला कलक्टर नथमल डिडेल

हनुमानगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने नवाचार करते हुए जिले के सभी जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ग्राम पंचायत वाइज ड्यूटी लगाई है. जिसके तहत गुरूवार को जिले भर की कुल 105 ग्राम पंचायतों का एक साथ सघन निरीक्षण किया गया और विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी गई है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news, हनुमानगढ़ में जिलास्तरीय अधिकारियों का निरीक्षण हनुमानगढ़ में अधिकारियों ने किया निरीक्षण, हनुमानगढ़ में कोरोना केस, 105 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, Inspection of district level officers in Hanumangarh, Officials inspected in Hanumangarh, Corona case in Hanumangarh, Inspection of 105 Gram Panchayats
हनुमानगढ़ में जिलास्तरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:43 PM IST

हनुमानगढ़. जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने खुद भी पीलीबंगा की ग्राम पंचायत पंडितावाली और उसके चक 37 एनडीआर का निरीक्षण किया. उन्होंने गांव में कोरोना पॉजिटिव केसेज, रिकवर्ड, कोरोना से हुई मौत, डोर-टू-डोर सर्वे का भौतिक सत्यापन, चिरंजीवी योजना समेत विभिन्न तथ्यों की जांच की.

ये भी पढ़ें- हनुमानगढ़: 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 2 गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान कोरोना से हुई एक जवान व्यक्ति की मौत और उसके भाई के भी पॉजिटिव होने की सूचना पर जिला कलक्टर उनके घर भी पहुंचे. उन्होंने चिकित्सा विभाग की टीम को निर्देशित किया कि दूसरे युवक के स्वास्थ्य की पूरी मॉनिटरिंग रखी जाए.

जिला कलक्टर ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश देने के साथ-साथ गांव के लोगों से अपील की है कि वे अगले 15-20 दिन अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास और शौचालय का भी निरीक्षण करते हुए लाभार्थी से किस्त मिलने को लेकर जानकारी ली. बिजली, पानी को लेकर गांव के लोगों ने जीएलआर में पानी की समस्या के बारे में बताया तो जिला कलक्टर ने इसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पीलीबंगा प्रियंका तलानियां, बीडीओ विनोद रैगर, सरपंच कुलदीप जाखड़ समेत चिकित्सा विभाग की टीम साथ रही.

सभी जिलास्तरीय और ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों ने भी संबंधित ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. सभी जिलास्तरीय और ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों ने गुरूवार को गांव-गांव, घर-घर जाकर निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

⦁ गांव में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या, वर्तमान में एक्टिव केस, रिकवर हुए केसेज, कोरोना से हुई मृत्यु कोरोना से हुई मृत्यु के बाद डैड बॉडी का अंतिम संस्कार नियमानुसार करने, अस्पताल में भर्ती मरीज, दवाओं की उपलब्धता, पॉजिटिव केसेज के होम आइसोलेशन का भौतिक सत्यापन.

⦁ बाहर से गांव में आए लोगों का होम क्वॉरेंटाइन का भौतिक सत्यापन, डोर-टू-डोर सर्वे का भौतिक सत्यापन किया.

⦁ मेडिकल दल द्वारा खांसी-जुकाम के लक्ष्णों वाले संदिग्धों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है या नहीं, पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग

⦁ कोरोना वैक्सीनेशन, गांवों में हो रही शादियों में गाइडलाइन की पालना, भविष्य में गांव में होने वाले विवाह कार्यक्रमों की लिस्ट की स्थिति, विवाह समारोह में हिस्सा लेने वाले 11 व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर उसकी पालना सुनिश्चित करवाने, शादियों को टालने के लिए प्रेरित करने, मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सैनेटाइजर या साबुन से हाथ धोना, कोरोना रोकथाम को लेकर गांव के स्तर पर किए गए प्रबंध, मुख्यमंत्री चिरंजीवा स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण, गांव में पेयजल और बिजली की स्थिति. इन सभी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

जिलास्तरीय अधिकारियों ने इन ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

⦁ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने खुद ग्राम पंचायत पंडितावाली का निरीक्षण किया.

⦁ एडीएम अशोक असीजा ने ग्राम पंचायत धौलीपाल

⦁ सीईओ जिला परिषद रामनिवास जाट ने पक्काभादवा

⦁ डीआईजी स्टांप कैलाशचंद शर्मा ने रोड़ांवाली

⦁ एसीईओ अवि गर्ग ने रामसरानारायण

⦁ राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनियां ने पक्कासाहरणा

⦁ एसडीएम कपिल यादव ने जोड़कियां

⦁ कोषाधिकारी सुनील ढाका ने नोहर की भूकरका

⦁ पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने हनुमानगढ़ की 22-23 एनडीआर

⦁ सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा और बीसीएमएचओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने हिरणावाली

⦁ नगर परिषद कमिश्नर पूजा शर्मा ने झांबर

⦁ मुख्य आयोजन अधिकारी विनोद गोदारा ने नोहर की पदमपुरा

⦁ अल्पसंख्यक अधिकारी अमर सिंह ढाका ने भादरा की बोझला

⦁ उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास प्रवेश सोलंकी ने नोहर की गोरखाना

⦁ डीटीओ जगदीश अमरावत ने रामगढ़िया

⦁ डीएफओ करण सिंह काजला ने कोहला

⦁ बिजली विभाग के एसई मांगेराम बिश्नोई ने मक्कासर

⦁ एसई पीडब्ल्यूडी गुरनाम सिंह ने पीलीबंगा की कानेवाला

⦁ पीएचईडी के एसई पीसी मिढ्ढा ने गुरूसर

⦁ आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने रणजीतपुरा

⦁ डेयरी एमडी पी के गोयल ने चौहिलांवाली

⦁ सहायक निदेशक अभियोजन ओम प्रकाश आर्य ने फतेहगढ़

⦁ रोडवेज के मुख्य प्रबंधक रणवीर पूनियां ने टिब्बी की कुलचंद्र

⦁ समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र पूनियां नोहर ने सोनड़ी

⦁ सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने भादरा की राजपुरा

⦁ एसीपी योगेन्द्र कु्मार ने पीलीबंगा की कालीबंगा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया

जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता,नायब तहसीलदार, ब्लॉक सीएमएचओ, कृषि उपज मंडी सचिव समेत विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी एक-एक ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया.

हनुमानगढ़. जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने खुद भी पीलीबंगा की ग्राम पंचायत पंडितावाली और उसके चक 37 एनडीआर का निरीक्षण किया. उन्होंने गांव में कोरोना पॉजिटिव केसेज, रिकवर्ड, कोरोना से हुई मौत, डोर-टू-डोर सर्वे का भौतिक सत्यापन, चिरंजीवी योजना समेत विभिन्न तथ्यों की जांच की.

ये भी पढ़ें- हनुमानगढ़: 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 2 गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान कोरोना से हुई एक जवान व्यक्ति की मौत और उसके भाई के भी पॉजिटिव होने की सूचना पर जिला कलक्टर उनके घर भी पहुंचे. उन्होंने चिकित्सा विभाग की टीम को निर्देशित किया कि दूसरे युवक के स्वास्थ्य की पूरी मॉनिटरिंग रखी जाए.

जिला कलक्टर ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश देने के साथ-साथ गांव के लोगों से अपील की है कि वे अगले 15-20 दिन अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास और शौचालय का भी निरीक्षण करते हुए लाभार्थी से किस्त मिलने को लेकर जानकारी ली. बिजली, पानी को लेकर गांव के लोगों ने जीएलआर में पानी की समस्या के बारे में बताया तो जिला कलक्टर ने इसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पीलीबंगा प्रियंका तलानियां, बीडीओ विनोद रैगर, सरपंच कुलदीप जाखड़ समेत चिकित्सा विभाग की टीम साथ रही.

सभी जिलास्तरीय और ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों ने भी संबंधित ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. सभी जिलास्तरीय और ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों ने गुरूवार को गांव-गांव, घर-घर जाकर निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

⦁ गांव में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या, वर्तमान में एक्टिव केस, रिकवर हुए केसेज, कोरोना से हुई मृत्यु कोरोना से हुई मृत्यु के बाद डैड बॉडी का अंतिम संस्कार नियमानुसार करने, अस्पताल में भर्ती मरीज, दवाओं की उपलब्धता, पॉजिटिव केसेज के होम आइसोलेशन का भौतिक सत्यापन.

⦁ बाहर से गांव में आए लोगों का होम क्वॉरेंटाइन का भौतिक सत्यापन, डोर-टू-डोर सर्वे का भौतिक सत्यापन किया.

⦁ मेडिकल दल द्वारा खांसी-जुकाम के लक्ष्णों वाले संदिग्धों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है या नहीं, पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग

⦁ कोरोना वैक्सीनेशन, गांवों में हो रही शादियों में गाइडलाइन की पालना, भविष्य में गांव में होने वाले विवाह कार्यक्रमों की लिस्ट की स्थिति, विवाह समारोह में हिस्सा लेने वाले 11 व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर उसकी पालना सुनिश्चित करवाने, शादियों को टालने के लिए प्रेरित करने, मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सैनेटाइजर या साबुन से हाथ धोना, कोरोना रोकथाम को लेकर गांव के स्तर पर किए गए प्रबंध, मुख्यमंत्री चिरंजीवा स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण, गांव में पेयजल और बिजली की स्थिति. इन सभी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

जिलास्तरीय अधिकारियों ने इन ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

⦁ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने खुद ग्राम पंचायत पंडितावाली का निरीक्षण किया.

⦁ एडीएम अशोक असीजा ने ग्राम पंचायत धौलीपाल

⦁ सीईओ जिला परिषद रामनिवास जाट ने पक्काभादवा

⦁ डीआईजी स्टांप कैलाशचंद शर्मा ने रोड़ांवाली

⦁ एसीईओ अवि गर्ग ने रामसरानारायण

⦁ राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनियां ने पक्कासाहरणा

⦁ एसडीएम कपिल यादव ने जोड़कियां

⦁ कोषाधिकारी सुनील ढाका ने नोहर की भूकरका

⦁ पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने हनुमानगढ़ की 22-23 एनडीआर

⦁ सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा और बीसीएमएचओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने हिरणावाली

⦁ नगर परिषद कमिश्नर पूजा शर्मा ने झांबर

⦁ मुख्य आयोजन अधिकारी विनोद गोदारा ने नोहर की पदमपुरा

⦁ अल्पसंख्यक अधिकारी अमर सिंह ढाका ने भादरा की बोझला

⦁ उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास प्रवेश सोलंकी ने नोहर की गोरखाना

⦁ डीटीओ जगदीश अमरावत ने रामगढ़िया

⦁ डीएफओ करण सिंह काजला ने कोहला

⦁ बिजली विभाग के एसई मांगेराम बिश्नोई ने मक्कासर

⦁ एसई पीडब्ल्यूडी गुरनाम सिंह ने पीलीबंगा की कानेवाला

⦁ पीएचईडी के एसई पीसी मिढ्ढा ने गुरूसर

⦁ आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने रणजीतपुरा

⦁ डेयरी एमडी पी के गोयल ने चौहिलांवाली

⦁ सहायक निदेशक अभियोजन ओम प्रकाश आर्य ने फतेहगढ़

⦁ रोडवेज के मुख्य प्रबंधक रणवीर पूनियां ने टिब्बी की कुलचंद्र

⦁ समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र पूनियां नोहर ने सोनड़ी

⦁ सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने भादरा की राजपुरा

⦁ एसीपी योगेन्द्र कु्मार ने पीलीबंगा की कालीबंगा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया

जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता,नायब तहसीलदार, ब्लॉक सीएमएचओ, कृषि उपज मंडी सचिव समेत विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी एक-एक ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.