हनुमानगढ़. जिले में ऑपरेशन "प्रहार" के तहत डीएसपी हनुमानगढ़ और थानाधिकारी गोलूवाला के सहयोग से पल्लू थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम, कार सहित लाखों की नकदी सहित दो जनों को दबोचा है.
पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशानुसार रेंज महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर द्वारा नारकोटिक्स में नशे के विरूद्ध ऑपेरशन "प्रहार" के तहत पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम, हनुमानगढ़ प्रभारी राजाराम लेघा पुलिस टीम उपनिरीक्षक, शाह रशूल एचसी, कमलजीत एचसी, हरीश और नरेंद्र कानी की विशेष जानकारी पर थानाधिकारी गोलूवाला श्री ओमप्रकाश सुथार (उ.नि.) मय टीम के विशेष सहयोग से थानाधिकारी पल्लू अमरसिंह द्वारा देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए छबड़ा (बारां) के दो युवकों को मय 250 ग्राम अफीम, 09.47 लाख रुपये, अफीम विक्रय राशि, एक RJ34CA0868 नम्बरी स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार किया गया है.
पढ़े. पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है
आरोपियों की पहचान नरेंद्र पुत्र मोहनलाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड नं.01 छबड़ा (बारां), धीरेंद्र पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी वार्ड नं.03, छबड़ा बारां के रूप में हुई है. बता दे कि पल्लू थानाप्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपियों में से एक आरोपी नरेंद्र कुछ महीने पहले जंक्शन थाना पुलिस के एक अफीम बरामदगी के एनडीपीएस मुकदमे में मुल्ज़िम रहा है और यह छबड़ा (बारां) निवासी अपने मालिक और प्रमुख सरगना राजाराम के निर्देशानुसार ही कहीं अफीम सप्लाई कर अफीम सैंपल सहित विक्रय राशि सहित वापिस जा रहे थे. जिन्हें नाकाबंदी में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़े. केजरीवाल ने आंदोलन का किया समर्थन, कई किसान नेता हुए गिरफ्तार
जिस पर पल्लू थाना पर एनडीपीएस एक्ट धारा 8/18,60 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है और पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे अपने मालिक निवासी बारां छबड़ा राजाराम के निर्देश पर अफीम की ये डील और आपूर्ति करने आये है. अब ये जानने के प्रयास किये जा रहे हैं कि सरगना राजाराम किससे अफीम क्रय करता है और ये अफीम की सप्लाई जिले में किसको करनी थी.
खास बात ये है कि जिला विशेष टीम वर्ष 2020 में अब पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय थाना पुलिस की मदद से लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत संगठित अपराध, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, सट्टे-जुए सहित अन्य कुल 72 प्रकरण और 2.5 लाख राशि सहित करोड़ो के हिसाब-किताब पंजीबद्ध करवाते हुए उक्त प्रकरणों में करीब 150 अपराधियों को गिरफ़्तार करते हुए कानूनी करवाई की गई. डीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम लेघा का कहना है की नशे, सट्टे और अवैध हथियारों के खिलाफ ये अभियान अनवरत जारी रहेगा.