हनुमानगढ़. जिले में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है. इस बार बदमाशों ने विद्युत विभाग के एक अधिकारी को अपना निशाना बनाया है. मामला जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र का है. जहां विद्युत विभाग के AAO को दुराचार के झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर 4 लाख 50 हजार रुपए की भारी राशी मांगने और जबरन 5,600 रुपए छीने गए. जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारी भूपेंद्र सिंह निवासी सूरतगढ़ ने सुनीता चोपड़ा पत्नी रोहिताश निवासी हनुमानगढ़ के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पीलीबंगा थाने में मामला दर्ज करवाया और आपबीती सुनाई.
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक रामप्रकाश का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं और किन-किन को पहले इन लोगों ने अपना शिकार बनाया है, इन सब पहलुओं की जांच भी की जाएगी.
पढ़ें- आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में शातिर ठग गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व में भी जिले में ऐसे हनीट्रैप की कई मामले सामने आए है. लेकिन अक्सर इन मामलों में पीड़ित पक्ष बदनामी के डर की वजह से चुप होकर रह जाता है. जिससे ऐसे लोगों को बढ़ावा मिलता है.