हनुमानगढ़. देश भर सहित हनुमानगढ़ जिले में भी रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. जगह-जगह रंग खेलते युवकों और बच्चों की टोलियां बड़े ही मस्ती के अंदाज में एक दूसरे को रंग कर होली की शुभकामनाएं देते दिखे.
हालांकि इस बार सरकार और प्रशासन की अपील और सख्ती के बाद होली पर कोरोना का कुछ असर भी दिखा और भीड़भाड़ से लोग बचते दिखे. वहीं वर्षों से अबोहर बाईपास पर स्थित गौशाला में गौ सेवा समिति हनुमानगढ़ की ओर से करवाए जा रहे होली कार्यक्रम में होली के रगों के साथ कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती दिखी.
पढ़ें- हनुमानगढ़: बाल कल्याण समिति ने नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम में 50 से अधिक संख्या लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई हुई है. लेकिन गौशाला के इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में भीड़ तो एकत्रित हुई ही. साथ ही इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर सभी बिना मास्क के दिखे. जिले में रंग खेलने का सिलसिला प्रातः करीब आठ बजे से आरंभ हो गया. जो दस बजे तक परवान चढ़ गया और लोग खूब मस्ती करते दिखे.