हनुमानगढ़. जिले की टिब्बी तहसील का छोटा सा गांव सिलवाला खुर्द एक बार फिर चर्चा में है. वॉलीबॉल कोच की मेहनत के चलते गांव के ही खिलाड़ी अजीत सेखों का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन हुआ (Hanumangarh boy selected in Indian Volleyball team) है. कोच बसंत सिंह मान ने बताया कि भारतीय टीम में चयन होने के बाद अब अजीत थाईलैंड में 7 से 11 अगस्त तक होने वाली 14वीं एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम के सदस्य के रूप में हिस्सा लेगा.
हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार चौधरी, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने अजीत सेखों (Volleyball player Ajeet Sekhon) के भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए कहा कि सेखों ने जिले का नाम रोशन किया है. इससे और भी खिलाड़ी प्रेरित होंगे. मूलत नोहर के जसाणा के रहने वाले अजीत फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और छठी कक्षा से ही सिलवाला खुर्द में कोच बसंत सिंह मान से निशुल्क ट्रेनिंग ले रहा था. अजीत के पिता गुरचरण सिंह किसान हैं.
पढ़ें: रवि बिश्नोई के घर में जश्न: पहले लखनऊ से मिले 4 करोड़, अब टीम इंडिया में मिली जगह
गौरतलब है कि सिलवाला खुर्द गांव से पिछले दो महीनों में ही तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है. इससे गांव में खुशी की लहर है. इसी साल 3 जून को सिलवाला खुर्द की खिलाड़ी कविता सुथार का 23वीं एशियन अंडर-18 महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में चयन हुआ था. इसके बाद 1 जुलाई को सिलवाला खुर्द की ही बेटी अल्पना का 21वीं एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अंडर 20 भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम में चयन (Hanumangarh girls in Indian Volleyball team) हुआ. तीनों ही खिलाड़ी उड़ीसा के भुवनेश्वर में भारतीय टीम के चयन को लेकर चल रहे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शामिल थे. इससे पहले सिलवाला खुर्द से पहली बार सुखबीर कौर का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन हुआ था.
पढ़ें: भारतीय वॉलीबॉल टीम की घोषणा, राजस्थान के दुष्यंत जाखड़ और संदीप का भारतीय टीम में चयन
जिला प्रशासन से मिलता रहा है पूरा सहयोग: वॉलीबॉल कोच मान बताते हैं कि उन्हें जिला प्रशासन से भी सदैव सपोर्ट मिलता रहा. जिम से लेकर वॉलीबॉल कोर्ट पर एलईडी लाइट्स, सीढ़ियों के निर्माण इत्यादि को लेकर तत्कालीन और वर्तमान जिला कलेक्टर सहयोग कर रहे हैं. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव आकर सदैव उनकी व गांव के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है. प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया.