हनुमानगढ़. जिले में एक नाबालिग ने नशा मुक्ति केंद्र भेजने की शंका के कारण बीती रात माता-पिता और छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में माता-पिता (minor killed their parrents in hanumangarh) की मौत हो गई जबकि छोटा भाई लहूलुहान होकर गिर पड़ा. छोटे भाई को मरा समझकर वह बाहर चला गया और लोगों को खुद ही हत्या की बात बताई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. छोटे भाई की हालत गंभीर होने पर उसे हरियाणा के सिरसा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
डबल मर्डर (Hanumangarh Double Murder) का मामला जिले के नोहर थाना क्षेत्र के फेफाना गांव का है. नोहर पुलिस ने बताया कि नाबालिग नशे का आदी है. परिजनों ने नशा छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया था. वह बुधवार को ही नशा मुक्ति केंद्र से वापस घर आया था. घर आने के बाद से उसके मन में शंका होने लगी कि परिजन उसे वापस नशा मुक्ति केंद्र भेज देंगे.
पढ़ें. Dholpur: जमीन विवाद को लेकर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता को जयपुर हायर सेन्टर किया गया रेफर
इसी शंका के कारण किशोर ने बुधवार देर रात में सोते समय माता इंद्रा, पिता शीशपाल और छोटे भाई अजय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले में माता-पिता की मौत हो गई. जबकि छोटा भाई अजय गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. उसे हरियाणा के सिरसा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'मैंने अपने मां-बाप और भाई को मार डाला'
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद किशोर के चेहरे पर पछतावा या डर नहीं दिख रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद किशोर खुद ही पास ही ढाणी में गया और लोगों को बताया कि उसने अपने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला. किशोर की बात सुन सभी स्तब्ध रह गए और उसके घर की ओर दौड़ पड़े. घर पर खून से लथपथ लाशें देखकर उनके होश उड़ गए. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो छोटे भाई अजय में जान बाकी थी. पुलिस ने उसे तुरंत सिरसा के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और फिर किशोर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.