हनुमानगढ़. नगर परिषद में मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस के गणेश राज बंसल सभापति पद के लिए चुने गए. मतदान के करीब 1 घंटे बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया. बता दें कि हनुमानगढ़ नगर निकाय में कांग्रेस ने 60 में से 36 सीटें हासिल की थी, जबकि भाजपा ने 18 सीटों पर कब्जा किया था. सभापति मतदान में पांच निर्दलीय ने भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया. मतदान के करीब 1 घंटे बाद परिणाम घोषित किया गया, जिसमें गणेश राज बंसल को विजयी घोषित किया गया. बंसल के सामने भाजपा के मनोज बंसल थे, जिन्हें 19 मत प्राप्त हुए.
गणेश राज बंसल की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुलाल खेल कर खुशियां मनाई. वहीं सभापति पद पर जीत के बाद गणेश बंसल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर और वार्डों का विकास करना है. साथ ही जो कार्य लंबित पड़े हैं. उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा.
पढ़ेंः बीकानेर में मेयर के लिए मतदान जारी, कांग्रेस पार्षदों ने किया मतदान अब भाजपा का इंतजार
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को यहां 10 सालों बाद जीत मिली है. इससे पहले भाजपा का बोर्ड था. हालांकि भाजपा ने सभापति के चुनाव में कुछ प्रयास जरूर किए थे, कि उनका सभापति चुना जाए, लेकिन सीटें कम होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली और जो निर्दलीय थे. वह भी पहुंच के पक्ष में मतदान करके गए हनुमानगढ़ में अब कांग्रेस का बोर्ड बना है. लोगों को मानना हैं कि जिस तरह से राज्य में सरकार कांग्रेस की है और नगर परिषद में बोर्ड भी कांग्रेस का बना है, जिससे शहर का विकास अवश्य होगा.