हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमान जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि दो जने घायल हो गए. दुर्घटना संगरिया थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाइपास पर हुई, जहां तेज गति कार एक खड़े ट्रक से (Two People Died in Hanumangarh) जा टकराई. जिसमें कार सवार चार जने घायल हो गए. जिनको हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजयपाल और हरजिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कार सवार संदीप और जयपाल का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि रतनपुरा बाइपास पर उल्टी साइड में ट्रक और ट्रोले खड़े रहते हैं, जिस कारण यह दुर्घटना हुई है. पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने संगरिया थाना में ट्रक चालक के खिलाफ (Road Condition in Rajasthan) परिवाद दिया है और संगरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है. संगरिया थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि रतनपुरा बाइपास के पास सड़क हादसे की सूचना पुलिस को मिली. कार ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें : प्रतापगढ़ मंदसौर मार्ग पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार... एक की मौत
थानाप्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में नगराणा निवासी विजय कुमार पुत्र वेदपाल और फतेहगढ़ निवासी हरजिंद्र पुत्र बलजिंद्र, जयपाल और संदीप घायल हो गए. जिनको हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया जहां, चिकित्सकों ने विजयपाल और हरजिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कार सवार संदीप और जयपाल का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने संगरिया थाना में ट्रक चालक के खिलाफ परिवाद दिया है और संगरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है.