हनुमानगढ़. पीलीबंगा उपखंड कार्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब डॉक्टर संदीप सिंघल शराब के नशे में धुत स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, वहां मौजूद महिला स्टाफ के सामने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित भादू से गाली-गलौज और मारपीट के दौरान भादू के कपड़े तक फाड़ दिए.
वहीं, रोहित भादू की पत्नी ने एक अन्य डॉक्टर संजीव कुलहरी पर वाट्सएप ग्रुप में भद्दे-भद्दे कमेंट करने का भी आरोप लगाया, साथ ही उनको चुड़ैल तक बोल दिया. उसके पहनावे यानि कि कपड़ो पर भी अनर्गल टिप्पणी की. वहीं डाक्टर भादू और उसकी पत्नी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने विभाग के प्रमुख CMHO अरुण चमड़िया और प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को भी पूर्व में बार-बार शिकायत की गई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसका नतीजा ये रहा कि डॉक्टर सिंघल की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उसने मारपीट तक कर दी.
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ के लोगों को बड़ी राहत...पराली जलने से होने वाले नुकसान से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे
डॉक्टर भादू का कहना है कि वे पीछे नही हटेंगे और डॉक्टर संदीप सिंघल को सबक सिखाकर रहेंगे. वहीं अब खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीलीबंगा रोहित भादू ने पीलीबंगा पुलिस को मामले में कार्रवाई बाबत परिवाद दिया है.