हनुमानगढ़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को राजस्थान सरकार एक यादगार तौर पर मनाना चाहती है. इसलिए इसे एक वर्ष जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. गांधी जयंती के अवसर पर हर जिले में अलग-अलग आयोजन करवाए जा रहे हैं.
वहीं हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा हैं. जहां आयोजन के पहले दिन बुधवार को गांधी दर्शन यात्रा निकाली गई. जिसमें स्कूली बच्चों को गांधीजी की वेशभूषा में तैयार किया गया और उन्होंने पैदल मार्च कर गांधी जी के विचारों से लोगों को अवगत करवाया गया. साथ ही संदेश दिया कि जिस तरह से गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद करवाया था उसी तरह सभी को अहिंसा का पालन करना चाहिए और जो उनके विचार थे उस पर सभी को अमल करना चाहिए.
पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: लाखों की फीस न दे पाने वाले स्टूडेंट को अपने जैसा अधिकारी बनाने में जुटे RTO
गांधी यात्रा के बाद हनुमानगढ़ के बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में गांधीजी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जहां पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और जयंती के समंवयक श्रवण पवार, संयोजक तरुण विजय सहित जिले भर के लोगों ने हिस्सा लिया और गांधी जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाया. तरुण विजय के अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और भजन प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है. साथ ही बताया कि इससे पहले कभी भी इस तरह के आयोजन गांधी जयंती पर नहीं करवाए गए थे.