हनुमानगढ़. जिले में एक शख्स ने शुक्रवार को जियो की अंडरग्राउंड फाइबर केबल काट दी. इससे पूरे जिले की जियो की मोबाइल सेवा ठप हो गई. जिले में मोबाइल फोन से अचानक नेटवर्क गायब होने से इस कंपनी की सेवा का लाभ उठा रहे लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा.
जिले में अचानक नेटवर्क गायब होने की शिकायत कंपनी अधिकारियों के पास पहुंची तो वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंडरग्राउंड बिछाई गई फाइबर की मुख्य केबल कटी हुई थी. सीसीटीवी की फुटेज देखी तो एक जन फाइबर केबल काटता नजर आया. पड़ताल करने पर उक्त अज्ञात शख्स कंपनी का ही एक पूर्व कर्मचारी निकला. कंपनी कर्मचारी बाधित हुई मोबाइल सेवा को सुचारू की. वहीं हनुमानगढ जंक्शन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस जांच अधिकारी विशु वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें. इफको के क्षेत्रीय अधिकारी से मारपीट मामले में 5 आरोपी पुलिस हिरासत में, पत्नी से अवैध संबंध के चलते दी थी सुपारी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11.40 बजे अचानक जियो कंपनी के मोबाइल नंबर वाले उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन से अचानक टावर गायब हो गया. न तो कॉल हुई और इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. इससे अचानक कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया. हनुमानगढ़ के अलावा संगरिया और टिब्बी क्षेत्र में जियो कंपनी की मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप हो गई. उपभोक्ताओं ने जियो कंपनी में फोन कर इसकी शिकायत की. एक-एक कर दर्जनों लोगों के फोन आए तो कंपनी अधिकारी जंक्शन में संगरिया रोड पर स्थित करणी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. उन्होंने अंडरग्राउंड बिछाई गई फाइबर केबल के ऊपर का चैंबर हटाकर देखा तो केबल कटी हुई थी.
यह भी पढ़ें. दौसा: पुलिस ने 20 लाख रुपये लूट मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
किसी शख्स की ओर से केबल काटे जाने की संभावना के चलते कंपनी अधिकारियों ने पास ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक जन चैम्बर हटाकर अंडरग्राउंड बिछाई गई फाइबर केबल काटता नजर आया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस देवेंद्र नाम के युवक की ओर से तार काटना बताया जा रहा है, उसका और कंपनी का पैसो को लेकर विवाद चल रहा है.