हनुमानगढ़. जिले के नोहर में दिल झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. नोहर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पिता ने पुत्री की शादी के पेड़ से लटक आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार नोहर में रावतसर रोड स्थित सड़क के किनारे एक पेड़ पर अधेड़ का शव लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ से शव को नीचे उतवाया. मृतक की पहचान मुरलीधर, निवासी नोहर के रूप में हुई है. वहीं मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें बिना किसी दबाव के आत्महत्या करने की बात लिखी गई है.
ये पढ़ेंः 'छोटे सरकार' का रिजल्ट आने के बाद CM गहलोत दिल्ली से पहुंचे जयपुर
बड़ी बात यह है कि मृतक की पुत्री की बुधवार को शादी है. ठीक फेरों से पहले मुरलीधर ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं पोस्टमार्टम की कार्रवाई शादी के बाद की जाएगी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.