हनुमानगढ़. जिले के धान-मंडी में किसान पिछले कई दिनों से अपनी धान की फसल को लेकर बैठे है. लेकिन उनकी फसल की खरीद नहीं की जा रही है. जिससे तंग आकर उन्होंने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर उनकी फसल की खरीद नहीं होती है तो वे आंदोलन की राह पर जाएंगें.
किसानों का कहना है कि हम पिछले 10 दिनों से धान मंडी में बैठे है, लेकिन उनकी धान की फसल की खरीद नहीं हो रही है. क्योंकि खरीद के लिए अभी तक कोई खरीद केंद्र नहीं बनाए गए है. साथ ही कहा कि जिस तरह से उन्होंने नरमा कपास की फसल बेचने के लिए आंदोलन किया था. उसी तरह से अब धान की फसल बेचने के लिए भी उन्हें शायद आंदोलन ही करना पड़ेंगा.
पढ़ेंः गलत जांच करने पर रिसर्च सेंटर पर 11 लाख का हर्जाना : हाईकोर्ट
उपखंड अधिकारी को उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि धान-मंडी में वह कई दिनों से बैठे है. एक तरफ उनका समय खराब हो रहा है तो दूसरी ओर उनके खेतों में फसलें है, वह भी खराब हो रही है. उनका सारा सिस्टम बिगड़ चुका है और यहां प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है. साथ ही बताया कि अगर प्रशासन जल्द ही उनकी धान की फसल की खरीद नहीं करता है तो फिर एक बड़ा आंदोलन प्रशासन को देखने को मिलेगा.
हालांकि ज्ञापन लेने के बाद उपखंड अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी धान की फसल की खरीद की जाएगी. इसके लिए वे अपने स्तर पर कार्रवाई में लगे हुए है और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि जल्द ही किसानों के सामने जो समस्या आ रही है, उन्हें दूर करें.