हनुमानगढ़. कृषि कानूनों को लेकर किसान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 34 दिनों से दिल्ली की सीमाओं और हनुमानगढ़ क्षेत्र में किसान आंदोलन ने सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी है. किसान कानून वापसी की मांग पर डटे हुए हैं. किसानों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
पढ़ें: भरतपुर: पुलिस-प्रशासन ने किसानों को चक्काजाम करने से रोका, विरोध में की नारेबाजी
हनुमानगढ में भी लगातार माकपा समेत कई पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने डबली गांव से ट्रैक्टर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे. रैली के बाद कलेक्ट्रेट पर एक सभा का आयोजन किया गया. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान नेताओं ने ऐलान किया कि अगर केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.