हनुमानगढ़. पुलिस ने जिला स्पेशल टीम (DST) के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 84 हजार 200 रुपए के नकली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए डीएसटी के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
कुलदीप सिंह कुम्हार उर्फ ज्ञानी और शिवप्रकाश पूनिया उर्फ शिवू को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. कुलदीप सिंह अमरपुरा जालू खाट और शिवप्रकाश शाहपीनी पीएस संगरिया का निवासी है.
अब पूरे मामले की अग्रिम जांच हनुमानगढ़ टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण को सौंपी गई है. सारण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इनके तार कहा तक जुड़े हैं और नोटो की इतनी बड़ी खेप कहा से लाई गई थी.