हनुमानगढ़. सोशल मीडिया पर हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर युक्त और डिस्पैच नंबर का फर्जी लेटर वायरल करने के मामले में हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने पवन कुमार पुत्र बजरंग सिंह निवासी भनाई पुलिस थाना भादरा को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कारगिल शहीद दिवस को लेकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जिला कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर युक्त और डिस्पैच नंबर का एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था कि अपने-अपने घरों की छतों पर मोमबत्तियां जलाकर, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दे और भारत माता के नारे लगाए.
पढ़ेंः अब भवन मानचित्र की स्वीकृति के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, ऑनलाइन मिलेगी स्वीकृति
जैसे ही फर्जी पत्र की बात जिला कलेक्टर के पास पहुंची तो कलेक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा को कार्रवाई बाबत पत्र लिखा. एसपी कार्यालय से मिले आदेशों के बाद जंक्शन पुलिस ने मामला दर्ज कर आईटी सेल अधिकारी केंद्र सिंह की मदद लेते हुए जांच अधिकारी उपनिरिक्षक लालचंद सोखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद जयपुर में ब्लू प्रिंट का कार्य करने वाले पवन कुमार नाम के आरोपी को एक कम्प्यूटर सहित गिरफ्तार किया गया है.
लालचंद सोखल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से प्रथम द्रष्टया पूछताछ में पता चला है कि उसने शहीद दिवस पर भावनाओं में बहकर पत्र बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि सोखल का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि और गहनता से पूछताछ की जा सकें.
पढ़ेंः अब एक ही जगह पर युवाओं को मिल सकेगी नौकरी, जानिए कहां और कैसे!
मामला जिले के उच्चाधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त डाक पर आईपीसी की धारा 419, 465, 466, 471, 473, 475 के तहत मुकदमा करता हुए जिस प्रकार से आरोपी को पकड़ने में तत्परता दिखाई है, वो काबिले तारीफ है. ऐसी ही तत्परता अन्य पेंडिंग पड़े आईटी एक्ट और अन्य मुकदमों में पुलिस दिखाए तो अवश्य ही आमजन का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा.