हनुमानगढ़. जिले के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र में हरियाणा के एक युवक को महिला से फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. जहां महिला ने युवक से साजिशन फेसबुक पर दोस्ती की. धीरे-धीरे उसका विश्वास जीता. बाद में उसको टिब्बी कस्बे में बुलाकर अपने गैंग के साथियों के साथ हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
महिला युवक से रुपए और बाइक छीन कर फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. टिब्बी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित परिवादी के परिवाद पर, अज्ञात जनों के खिलाफ भादंसं की धारा 382, 384, 388, 120बी, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच स्वयं टिब्बी थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण कर रहे है. इस मामले में गनीमत ये रहा कि, युवक के साथ सिर्फ लूट की वारदात हुई है. अगर युवक विरोध करता तो जान भी जा सकती थी.
पढे़ंः पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ काटने वालों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
हनुमानगढ़ः कृषि कानूनों के खिलाफ NDA विरोधी दलों ने निकाली किसान जागृति यात्रा
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का पूरे में देश विरोध हो रहा है. इस मुद्दे पर तमाम NDA विरोधी दल केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार को इन कानूनों के विरोध में हनुमानगढ़ में भी किसान जागृति यात्रा का आयोजन किया.