हनुमानगढ़. जिले के आबकारी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगागढ़ में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 12 भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही 6000 लीटर लाहन भी नष्ट किया, वहीं आबकारी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें कि हनुमानगढ़ का गंगागढ़ अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के लिए जाना जाता है. यहां पर लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा फैला हुआ है. समय- समय पर आबकारी विभाग की ओर से यहां पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही फिर से यहां यह कार्य फलता-फूलता नजर आता है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा
साथ ही आबकारी विभाग को कई बार शिकायतें भी की गई है. इन्हीं शिकायतों के चलते मंगलवार को आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा गढ़ में नाली नहर के आसपास के इलाकों में निकाली जा रही कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया है. यहां पर कुल 12 भट्टियों को नष्ट किया गया है. साथ ही 6000 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया है.
आबकारी पुलिस के अनुसार उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी इसलिए उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. जहां भटिया नष्ट की गई वहीं मौके से शराब निकाल रहे शराब माफिया फरार होने में कामयाब हो गए. इस पर आबकारी विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.