हनुमानगढ़. वैश्विक महामारी कोरोना ने देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. इसका सबसे अधिक प्रभाव सड़क के किनारे अपना रोजगार चला रहे व्यापारियों पर हुई है.
हनुमानगढ़ के मुख्य हाईवे से सटे ऐसे कई परिवार हैं जिनका गुजारा छोटे-मोटे व्यवसाय से होता है. इनमें गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाने वाले, प्याज व्यवसायी, होटल और पेट्रोल संचालक समेत कई व्यवसायी हैं. किशनगढ़ मेगा हाईवे पर पेट्रोल पंप चला रहे संजीव यादव बताते हैं कि 30 से 35 प्रतिशत व्यापार पर असर पड़ा है. वहीं, सालों से हाईवे पर प्याज का व्यापार कर रहे शब्बीर खान का कहना है कि कारोना काल के दौरान और अब व्यापार बिल्कुल ठप हो गया.
सिरोही से आकर झाड़ू बना कर बेचने वाली महिला रेखा का कहना है कि पहले पंजाब, हिमाचल और अन्य राज्यो में व्यापार करने जाते थे, लेकिन कोरोना के चलते अब नजदीक के जिले हनुमानगढ़ आकर ही काम करना पड़ रहा है. होटल संचालक त्यागी बताते हैं कि 70 प्रतिशत काम कम हो गया, लेकिन ऐसे में जब हर तरफ मंदी है तो दूसरा व्यापर भी शुरू नहीं कर सकते.