हनुमानगढ़. जंक्शन की शंकर नगर कॉलोनी में बड़ा हादसा सामने आया है. ट्रांसफार्मर में आग लगने से जीएसएस में तैनात कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया है. विद्युत लोड काफी अधिक होने से जीएसएस में तकनीकी फाल्ट आने के बाद रात को कर्मचारी राजेश कुमार फाल्ट को ठीक कर रहा था. इस दौरान अचानक ट्रांसफार्मर के ऊपर लगी सीटीपी (CTP) में जबरदस्त धमाका हो गया और ट्रांसफार्मर का तेल कर्मचारी पर गिर गया. इससे विद्युत कर्मचारी झुलस गया.
धमाके और घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने कर्मचारी पर मिट्टी डाली और आग बुझाने की कोशिश की. कर्मचारी को टाउन अस्पताल के भर्ती करवाया, वहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया है, जहां कर्मचारी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम: 71 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी, 2 गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद जक्शन पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बोले कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि कॉलोनीवासियों का कहना है कि जीएसएस पर किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण नहीं है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मौके पर सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था है. ऐसा हादसा कभी नहीं हुई.