ETV Bharat / state

सर्दियों में थमा कोरोना संक्रमण, हनुमानगढ़ में कोविड मामलों में आई गिरावट

हनुमानगढ़ में बढ़ते कोरोना के बीच अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के प्रयास आंकड़ों में नजर आने लगे हैं. जहां जिले में कोरोना मामले में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन, आमजन को कुछ हद तक राहत मिली है.

hanumangarh news, rajasthan news, हनुमानगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
हनुमानगढ़ में कोरोना पर काबू
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:37 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में कोरोना के लगातार खौफ के बीच अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के प्रयास आंकड़ों में नजर आने लगे हैं. जहां एक तरफ देश-विदेश के स्वास्थ्य मामलों से जुड़े वैज्ञानिक सर्दी में कोरोना संक्रमण अधिक फैलने की आशंका जता रहे थे.

वहीं, जिले में सर्दी में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और आमजन को इस खबर से काफी राहत मिली है. बता दें कि हनुमानगढ़ में नवंबर और दिसंबर महीने में जहां 7 हजार 372 लोगों ने कोरोना सैंपल दिए थे, उनमें से 993 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

हनुमानगढ़ में कोरोना पर काबू

जबकि दिसंबर में अभी तक 7 हजार 200 सैंपल में से मात्र 215 लोग ही संक्रमित मिले हैं. वहीं, कोरोना के नए मरीजों की दर नवंबर महीने में 13.37 से गिरकर दिसंबर महीने में 3 फीसदी से भी नीचे आ गई है जो कि जिले के लिए अच्छी खबर है.

पढ़ें: उदयपुर: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लगाई चौपाल, किसानों को कृषि कानून के बारे में दी जानकारी

जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन, कोरोना से बचाव की सामग्री वितरण और आमजन की जागरूकता ने जिले में कोरोना के घटते मामलों में काफी भूमिका निभाई है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती के साथ-साथ आमजन से गुजारिश में लगा हुआ है, ताकि आने वाले समय में जिले को कोरोना मुक्त किया जा सके.

आंकड़ों के अनुसार 11 महीने में कोरोना संक्रमितों की स्थिती..

जिले में फरवरी से लेकर दिसंबर महीने तक कि बात करे तो, फरवरी-मार्च में पहली बार 29 सैंपल लिए गए थे. जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. वहीं अप्रैल-मई में 3690 सैंपल लिए गए जिसमें 30 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही जून-जुलाई में 42 हजार 898 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 189 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. अगस्त-सितबंर में 14 हजार 102 सैंपल लिए गए और जांच में कुल 1008 पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए. इसी क्रम में अक्टूबर-नवंबर में कुल 13 हजार 774 सैंपल लिए गए और 1967 संक्रमित सामने आए. साथ ही दिसंबर महीने में कुल 7200 सैंपल लिए गए. जिसमें मात्र 215 संक्रमित मरीज ही सामने आए हैं.

हनुमानगढ़. जिले में कोरोना के लगातार खौफ के बीच अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के प्रयास आंकड़ों में नजर आने लगे हैं. जहां एक तरफ देश-विदेश के स्वास्थ्य मामलों से जुड़े वैज्ञानिक सर्दी में कोरोना संक्रमण अधिक फैलने की आशंका जता रहे थे.

वहीं, जिले में सर्दी में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और आमजन को इस खबर से काफी राहत मिली है. बता दें कि हनुमानगढ़ में नवंबर और दिसंबर महीने में जहां 7 हजार 372 लोगों ने कोरोना सैंपल दिए थे, उनमें से 993 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

हनुमानगढ़ में कोरोना पर काबू

जबकि दिसंबर में अभी तक 7 हजार 200 सैंपल में से मात्र 215 लोग ही संक्रमित मिले हैं. वहीं, कोरोना के नए मरीजों की दर नवंबर महीने में 13.37 से गिरकर दिसंबर महीने में 3 फीसदी से भी नीचे आ गई है जो कि जिले के लिए अच्छी खबर है.

पढ़ें: उदयपुर: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लगाई चौपाल, किसानों को कृषि कानून के बारे में दी जानकारी

जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन, कोरोना से बचाव की सामग्री वितरण और आमजन की जागरूकता ने जिले में कोरोना के घटते मामलों में काफी भूमिका निभाई है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती के साथ-साथ आमजन से गुजारिश में लगा हुआ है, ताकि आने वाले समय में जिले को कोरोना मुक्त किया जा सके.

आंकड़ों के अनुसार 11 महीने में कोरोना संक्रमितों की स्थिती..

जिले में फरवरी से लेकर दिसंबर महीने तक कि बात करे तो, फरवरी-मार्च में पहली बार 29 सैंपल लिए गए थे. जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. वहीं अप्रैल-मई में 3690 सैंपल लिए गए जिसमें 30 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही जून-जुलाई में 42 हजार 898 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 189 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. अगस्त-सितबंर में 14 हजार 102 सैंपल लिए गए और जांच में कुल 1008 पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए. इसी क्रम में अक्टूबर-नवंबर में कुल 13 हजार 774 सैंपल लिए गए और 1967 संक्रमित सामने आए. साथ ही दिसंबर महीने में कुल 7200 सैंपल लिए गए. जिसमें मात्र 215 संक्रमित मरीज ही सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.