हनुमानगढ़. आठ साल पहले 88 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का र्निमाण कार्य शुरू हुआ था. इसके लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए थे. दरअसल, बजट के अभाव का हवाला देकर ओवरब्रिज का काम बीच-बीच में बंद कर दिया जाता है. जिससे राहगीरों को दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दुकानदारों का कहना है कि जो सर्विस रोड़ दोनों साइड बनी थी, वह एक साइड बनाई गई है. इसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित है और यहां पर जाम लग जाता है. कई बार तो दुकाने बंद करनी पड़ती हैं. प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.
सरकार बजट का रोना रो रही है और इस निर्माण कार्य को बीच में रोका जाता है, फिर शुरू किया जाता. लेकिन, पूरा नहीं किया जा रहा है. बता दें कि दुकानदारों ने इस परेशानी से प्रशासन से भी अवगत करवाया है. लेकिन, मामला सरकार के हाथ में है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ः जमीन हड़पकर हाईवे बनवा रही सरकार, धरने पर बैठे किसान
बजट वहीं से आना है. जिस तरह सरकार की ओर से ढिलाई की जा रही है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया गया ओवरब्रिज का निर्माण लोगों के लिए दुविधा बन चुका है.