ETV Bharat / state

कही भाजपा पर कृषि कानूनों का विरोध तो नहीं पड़ा भारी?

पंचायती राज चुनाव 2020 की मतगणना मंगलवार को की गई. जिसमें हनुमानगढ़ की पंचायत समितियों में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू कर दी गई थी. इस मतगणना के अनुसार कांग्रेस ने बीजेपी, माकपा और बसपा को पीछे छोड़ दिया. कुल 7 पंचायतों में हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी और पीलीबंगा में कांग्रेस को बहुमत प्राप्त हुई है.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Panchayat Samiti Election Count
हनुमानगढ़ में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:48 PM IST

हनुमानगढ़. पंचायत समिति चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ पॉलटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई. वहीं, मतगणना के शुरुआत में ही अधिकतर पंचयात समितियों में कांग्रेस, बीजेपी, माकपा और बसपा को पछाड़ती नजर आई और कांग्रेस ने अंत तक बढ़त बनाए रखी.

वहीं, नोह्रर में कांग्रेस 13 सीटों के साथ, बहुमत से एक आंकड़ा पीछे है, तो भादरा भाजपा और सीपीएम को 10-10 और कांग्रेस को तीन, तो वहीं, निर्दलीय को 4 सीटे प्राप्त हुई है. वहीं, दोनों बड़ी पार्टियां को अगर भादरा में प्रधानगी लेनी है तो इन्हें निर्दलीयों का सहारा लेना ही पड़ेगा.

हनुमानगढ़ में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत

वहीं, रावतसर में 7 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय, जिसके चलते यहां भी निर्दलियों के सहारे की जरूरत पड़ेगी. वहीं, जिला परिषद में डायरेक्टर चुनावों की बात करें तो जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली पीलीबंगा पंचायत की जोन 20 से कांग्रेस के पूर्व सांसद बीरबल मेघवाल की पौत्रवधू प्रवीणा मेघवाल ने पूर्व पीलीबंगा विधायक द्रोपदी मेघवाल को शिकस्त देते हुए जिला प्रमुख की रेस में शामिल हो गई है. जिला परिषद के 29 वार्डों मे भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.

कांग्रेस को 19, भाजपा को 8 और माकपा को मिली 2 सीटें. जोन 1, 2, 3, 4, 5, 7, 10, 11, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 में कांग्रेस विजय. जोन 6, 8, 9, 13, 14, 15, 16 और 23 पर भाजपा प्रत्याशी विजयी. जोन 12 और 16 में माकपा प्रत्याशी विजय रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता कैंडिडेट्स को शपथ दिलाई जा रही है. सम्पूर्ण चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुके है.

पढ़ें- बोलेरो और दूध टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत...3 गंभीर घायलों को गाड़ी काट कर निकाला बाहर

भाजपा को कही ना कही कृषि कानूनों और सत्ता में नहीं होने का खमियाजा भुगताना पड़ा और हार के बाद अब भाजपा मंथन करने में जुटी है. कांग्रेस प्रधान और जिला प्रमुख बनाने की तैयारियो में जुटी है. कांग्रेस में जिला परिषद और प्रधान पद के दावेदारों की लंबी सूची पर हनुमानगढ़ कांग्रेस विधायक चौधरी विनोद कुमार ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी जीते है उन्हीं पर ही छोड़ देंगे, वो स्वयं से तय कर लेंगे. अगर फिर भी किसी एक पर अगर उनकी सहमति नहीं बनती तो फिर ही वे हस्तक्षेप करेगे.

हनुमानगढ़. पंचायत समिति चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ पॉलटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई. वहीं, मतगणना के शुरुआत में ही अधिकतर पंचयात समितियों में कांग्रेस, बीजेपी, माकपा और बसपा को पछाड़ती नजर आई और कांग्रेस ने अंत तक बढ़त बनाए रखी.

वहीं, नोह्रर में कांग्रेस 13 सीटों के साथ, बहुमत से एक आंकड़ा पीछे है, तो भादरा भाजपा और सीपीएम को 10-10 और कांग्रेस को तीन, तो वहीं, निर्दलीय को 4 सीटे प्राप्त हुई है. वहीं, दोनों बड़ी पार्टियां को अगर भादरा में प्रधानगी लेनी है तो इन्हें निर्दलीयों का सहारा लेना ही पड़ेगा.

हनुमानगढ़ में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत

वहीं, रावतसर में 7 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय, जिसके चलते यहां भी निर्दलियों के सहारे की जरूरत पड़ेगी. वहीं, जिला परिषद में डायरेक्टर चुनावों की बात करें तो जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली पीलीबंगा पंचायत की जोन 20 से कांग्रेस के पूर्व सांसद बीरबल मेघवाल की पौत्रवधू प्रवीणा मेघवाल ने पूर्व पीलीबंगा विधायक द्रोपदी मेघवाल को शिकस्त देते हुए जिला प्रमुख की रेस में शामिल हो गई है. जिला परिषद के 29 वार्डों मे भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.

कांग्रेस को 19, भाजपा को 8 और माकपा को मिली 2 सीटें. जोन 1, 2, 3, 4, 5, 7, 10, 11, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 में कांग्रेस विजय. जोन 6, 8, 9, 13, 14, 15, 16 और 23 पर भाजपा प्रत्याशी विजयी. जोन 12 और 16 में माकपा प्रत्याशी विजय रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता कैंडिडेट्स को शपथ दिलाई जा रही है. सम्पूर्ण चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुके है.

पढ़ें- बोलेरो और दूध टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत...3 गंभीर घायलों को गाड़ी काट कर निकाला बाहर

भाजपा को कही ना कही कृषि कानूनों और सत्ता में नहीं होने का खमियाजा भुगताना पड़ा और हार के बाद अब भाजपा मंथन करने में जुटी है. कांग्रेस प्रधान और जिला प्रमुख बनाने की तैयारियो में जुटी है. कांग्रेस में जिला परिषद और प्रधान पद के दावेदारों की लंबी सूची पर हनुमानगढ़ कांग्रेस विधायक चौधरी विनोद कुमार ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी जीते है उन्हीं पर ही छोड़ देंगे, वो स्वयं से तय कर लेंगे. अगर फिर भी किसी एक पर अगर उनकी सहमति नहीं बनती तो फिर ही वे हस्तक्षेप करेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.