ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः नोहर के वार्ड 12 के उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा रहे विजयी - राजस्थान,

हनुमानगढ़ जिले के नोहर के वार्ड नंबर 12 में पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मिश्रा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के अश्वनी गोयल को 263 मतों से हराया...

उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा रहे विजयी
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 6:29 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के नोहर के वार्ड 12 में पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मिश्रा ने जीत दर्ज की है.इस वार्ड में पार्षद अमित चाचाण के विधायक बनने के बाद यहां उपचुनाव हुए हैं.यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था.

उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा रहे विजयी
पार्षद के इस उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मिश्रा ने भाजपा के अश्वनी गोयल को 263 मतों से पराजित किया. वार्ड 12 में कुल मत 1320 थे.जिसमें से 938 मत पोल हुए थे. मतगणना में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा को 596 मत मिले और प्रतिद्वंदी भाजपा के अश्वनी गोयल को 333 मत मिले. जीत के बाद मुकेश के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई.
गौरतलब है कि यह वार्ड विधायक अमिता चाचाण का था, जिसमें उनकी नाक का सवाल भी था. मुकेश मिश्रा ने जीत के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड का विकास रहेगा. चुनाव जीतने के बाद उपखंड अधिकारी ने मुकेश मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं, मुकेश मिश्रा के कार्यकर्ताओं और वार्ड के नागरिकों में खुशी का माहौल देखने को मिला.

हनुमानगढ़. जिले के नोहर के वार्ड 12 में पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मिश्रा ने जीत दर्ज की है.इस वार्ड में पार्षद अमित चाचाण के विधायक बनने के बाद यहां उपचुनाव हुए हैं.यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था.

उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा रहे विजयी
पार्षद के इस उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मिश्रा ने भाजपा के अश्वनी गोयल को 263 मतों से पराजित किया. वार्ड 12 में कुल मत 1320 थे.जिसमें से 938 मत पोल हुए थे. मतगणना में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा को 596 मत मिले और प्रतिद्वंदी भाजपा के अश्वनी गोयल को 333 मत मिले. जीत के बाद मुकेश के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई.
गौरतलब है कि यह वार्ड विधायक अमिता चाचाण का था, जिसमें उनकी नाक का सवाल भी था. मुकेश मिश्रा ने जीत के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड का विकास रहेगा. चुनाव जीतने के बाद उपखंड अधिकारी ने मुकेश मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं, मुकेश मिश्रा के कार्यकर्ताओं और वार्ड के नागरिकों में खुशी का माहौल देखने को मिला.
Intro:हनुमानगढ़ के नोहर के वार्ड 12 में पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मिश्रा ने जीत दर्ज की है,इस वार्ड में पार्षद अमित चाचाण के विधायक बनने के बाद उपचुनाव हुए है,यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था

note visual sent by ftp
file name rj_hmg_upchunav_me_congress_ki_jeet_7203325


Body:पार्षद के इस उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मिश्रा ने भाजपा के अश्वनी गोयल को 263 मतों से पराजित किया,वार्ड 12 में कुल मत 1320 थे जिसमें से 938 मत पोल हुए थे मतगणना में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा को 596 मत मिले और प्रतिद्वंदी भाजपा के अश्वनी गोल्याण को 333 मत मिले, जीत के बाद मुकेश के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई गौरतलब है कि यह वार्ड विधायक अमिता चांद का था जिसमें उनकी नाक का सवाल भी था और उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने वार्ड को फिर से कांग्रेस की झोली में डाल दिया मुकेश मिश्रा ने जीत के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड का विकास रहेगी और वे सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं

बाईट मुकेश मिश्रा, नवनिर्वाचित पार्षद


Conclusion:चुनाव जीतने के बाद उपखंड अधिकारी ने मुकेश मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा वही मुकेश मिश्रा के कार्यकर्ताओं और वार्ड के नागरिकों में खुशी का माहौल देखने को मिला ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.