हनुमानगढ़. जिले में मौसमी बीमारियों और वैक्सीनेशन के धीमी गति पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था मजबूत करने को लेकर भी प्रशासन के अधिकारियों को तेजी लाने के लिए कहा है. मोहल्लों में नियमित फॉगिंग कराने को लेकर भी जोर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित CMHO नवनीत शर्मा ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ मलेरिया का प्रकोप भी शुरू हो चुका है. कोरोना भी जिले में दुबारा से अपने पांव पसार रहा है. इसके लिए सावधानी व बचाव बहुत जरूरी है. वहीं उनका कहना है कि कोविड वैक्सीन में जिला काफी पिछड़ा हुआ है. जो कि काफी चिंताजनक है, हलांकि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के प्रयासों के बावजूद अब तक कोविड वेक्सिनेशन के मामले में प्रदेश में हनुमानगढ जिले का तीसवां नम्बर है.
पढ़ें: राजस्थान कोरोना अपडेट: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर आज से लागू होंगे ये नियम
CMHO का कहना है कि जिले में 14 जनवरी को वैक्सीन हनुमानगढ़ पहुंची थी और 16 जनवरी को वेक्सिनेशन का कार्य शुरु दिया गया था. काफी प्रयास के बाद भी आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं और जिले में सिर्फ 11 प्रतिशत ही वेक्सिनेशन लगवाने वाले कवर हुए हैं जबकि अब तक 50 प्रतिशत वेक्सिनेशन हो जानी चाहिए थी. CMHO ने मीडिया के जरिये आमजन से शीघ्र व अधिक से अधिक वेक्सिनेशन करवाने और व राज कोविड इन्फो और ई-संजीवनी मोबाइल एप सभी को डाउनलोड करने की अपील की. वहीं जब शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था व उपयुक्त फॉगिंग मशीनें नहीं होने की बात पूछी तो उनका कहना है कि शीघ नगर परिषद से सम्पर्क कर सफाई व्यवस्था सुधारी जाएगी.