हनुमानगढ़. जिला जेल एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. जेल में आए दिन आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने का सिलसिला जारी है. हाल ही में जेल के अंदर का एक और वीडियो और फोटो वायरल हुआ है. जिसमें कैदी खुलेआम शराब और चिकन का सेवन कर रहे हैं, साथ ही एक वीडियो अफीम और स्मैक बेचने का भी वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो के मामले को लेकर जब जिला जेलर योगेंद्र यादव से बातचीत की गई तो उसने स्वीकार किया कि ये वीडियो जेल का ही है. जेलर का कहना है कि वीडियो और फोटो 4 से 5 महीना पुराना है. साथ ही उनका कहना था कि ये वीडियो और फोटो उनकी पोस्टिंग से पहले का है. वहीं, इस वीडियो में और पहले भी पैसों के लेनदेन के आरोप लग चुके हैं. इसको लेकर जेलर का कहना है कि कैदी झूठे आरोप लगाते रहते हैं. उनका कहना है कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
पढ़ें- सेवर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कुख्यात लादेन की फोटो वायरल
जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान...
वहीं, दूसरी तरफ जेल मे इस तरह स्मैक-अफीम बेचने और शराब-चिकन पार्टी करने के वीडियो और फोटो सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. जेलकर्मी सतवीर का इस मामले में नाम आने के सवाल पर जेलर ने जेलकर्मी सतवीर का बचाव करते हुए कहा कि ये आरोप निराधार है. सतवीर का इसमें कोई लेना-देना नहीं है.
गौरतलब है कि जिला जेल में दीवार से ऊपर से नशीले पदार्थ और मोबाइल फेंकने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते एक महीने में ऐसी ही 3 घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, जेल मे मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं. अब इन वीडियो-फोटो के सामने आने के बाद जेल में नशीले पदार्थ, शराब और चिकन कैसे पहुंचा, इसपर सवालिया निशान लग गया है.