हनुमानगढ़. जिले के भटनेर दुर्ग के पीछे मंगलवार देर शाम युवक से मारपीट कर बाइक को आग लगाने के मामले में पीड़ित के परिवाद के बाद अब टाउन थाने में 2 नामजद और कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा बाइक को आग लगाने, छीनाझपटी का है.
बीड़ित इन्द्रजीत ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब आठ बजे वह बाइक पर घर जा रहा था. रास्ते में भटनेर दुर्ग के पीछे बोदू सोरगर निवासी वार्ड 47, सुनील कुमार के अलावा 2-3 अन्य लोग खड़े थे. उनको सिर्फ साइड में होने को कहा तो वे गाली-गलौच और मारपीट करने लगे.
बाद में एक हजार रुपए, आधार कार्ड और बाइक छीन ली. इसके बाद बोदू सोरगर वगैरा ने मोटर साइकिल में आग लगा दी. वहां से जान बचाकर भागा और मौके पर फायर बिर्गेड ने आकर आग पर काबू पाया. बता दें कि जिस तरह बीच बाजार में बाइक को आग लगाई गई थी, उससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इतना ही नहीं इंद्रजीत का कहना है कि आरोपियों ने उसके माता-पिता को भी धमकी दी कि वे उनके लड़के को मार देंगे.
पढ़ेंः RU के फाइनल ईयर के छात्रों में असमंजस, परीक्षा दें या पंचायती राज का चुनाव..
वहीं टाउन थानाधिकारी रमेश माचरा ने मामले की जानकरी देते हुए बताया कि परिवादी इंद्रजीत की रिपोर्ट पर एक परिवार के दो नामजद और कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.