ETV Bharat / state

BJP Parivartan yatra 2023: परिवर्तन यात्रा का चौथा चरण, हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से गडकरी दिखाएंगे हरी झंडी - Rajasthan Assembly polls 2023 BJP preparation

आज राजस्थान भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण का आगाज हनुमानगढ़ से होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Nitin Gadkari BJP Parivartan yatra 2023
नितिन गड़करी भाजपा परिवर्तन यात्रा 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 8:24 AM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण का आज हनुमानगढ़ से आगाज होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस परिवर्तन यात्रा की अगुवाई भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया करेंगे. यह यात्रा भी दो संभागों का दौरा करेगी और करीब 50 विधानसभाओं को कवर करेगी. 18 दिन तक चलने वाली इस परिवर्तन यात्रा का समापन अलवर में होगा. इससे पहले यह यात्रा 2173 किलोमीटर का सफर तय करेगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक गडकरी सुबह करीब 11:00 बजे गोगामेडी पहुंचेंगे और गोगाजी मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रदेशाध्यक्ष ने लिया तैयारी का जायजा : गोगामेड़ी से आरंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण की तैयारी को लेकर बीती शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तैयारी को जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ यात्रा के संयोजक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सह संयोजक श्रवण सिंह बगड़ी समेत स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गोगामेड़ी की जनसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शिरकत करेंगे. आज यह यात्रा गोगामेड़ी से आरंभ होकर दोपहर 2:00 बजे नोहर पहुंचेगी, इसके बाद शाम 4:30 बजे रावतसर और देर शाम करीब 6:30 बजे बाद हनुमानगढ़ तक जाएगी. जहां एक जनसभा का आयोजन भी होगा.

पढ़ें BJP Parivartan Yatra 2023 : तीन दिन श्रीगंगानगर में रहेगी परिवर्तन यात्रा, सतीश पूनिया सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

अब तक हो चुका है तीन चरण का आगाज : राजस्थान में चार अलग-अलग चरणों में चलने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा अब तक तीन चरणों से गुजर चुकी है. बीते 2 सितंबर को सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी से जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद बीते 3 सितंबर को अमित शाह ने बेणेश्वर धाम पर जनसभा के जरिए वागड़ में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. बीते सोमवार यानी 4 सितंबर को राजनाथ सिंह ने रुणिचा में परिवर्तन रथ यात्रा को रवाना किया था.

पढ़ें Rajasthan : जैसलमेर में राजनाथ सिंह बोले- DMK के सनातन पर हमले पर कांग्रेस चुप क्यों?

हनुमानगढ़. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण का आज हनुमानगढ़ से आगाज होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस परिवर्तन यात्रा की अगुवाई भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया करेंगे. यह यात्रा भी दो संभागों का दौरा करेगी और करीब 50 विधानसभाओं को कवर करेगी. 18 दिन तक चलने वाली इस परिवर्तन यात्रा का समापन अलवर में होगा. इससे पहले यह यात्रा 2173 किलोमीटर का सफर तय करेगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक गडकरी सुबह करीब 11:00 बजे गोगामेडी पहुंचेंगे और गोगाजी मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रदेशाध्यक्ष ने लिया तैयारी का जायजा : गोगामेड़ी से आरंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण की तैयारी को लेकर बीती शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तैयारी को जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ यात्रा के संयोजक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सह संयोजक श्रवण सिंह बगड़ी समेत स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गोगामेड़ी की जनसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शिरकत करेंगे. आज यह यात्रा गोगामेड़ी से आरंभ होकर दोपहर 2:00 बजे नोहर पहुंचेगी, इसके बाद शाम 4:30 बजे रावतसर और देर शाम करीब 6:30 बजे बाद हनुमानगढ़ तक जाएगी. जहां एक जनसभा का आयोजन भी होगा.

पढ़ें BJP Parivartan Yatra 2023 : तीन दिन श्रीगंगानगर में रहेगी परिवर्तन यात्रा, सतीश पूनिया सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

अब तक हो चुका है तीन चरण का आगाज : राजस्थान में चार अलग-अलग चरणों में चलने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा अब तक तीन चरणों से गुजर चुकी है. बीते 2 सितंबर को सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी से जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद बीते 3 सितंबर को अमित शाह ने बेणेश्वर धाम पर जनसभा के जरिए वागड़ में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. बीते सोमवार यानी 4 सितंबर को राजनाथ सिंह ने रुणिचा में परिवर्तन रथ यात्रा को रवाना किया था.

पढ़ें Rajasthan : जैसलमेर में राजनाथ सिंह बोले- DMK के सनातन पर हमले पर कांग्रेस चुप क्यों?

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.