हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ नगर परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जहां भाजपा ने 60 में से 55 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, वहीं कांग्रेस ने भी अभी 55 ही उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
जिला प्रभारी जालम सिंह, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने सूची जारी करते हुए कहा कि अभी 60 में से 55 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. पांच विद्वानों के लेकर अभी मंथन चल रहा है, क्योंकि वहां तिथि संशय की बनी हुई है कि आखिर टिकट किसे दिया जाए. क्योंकि उन वादों में से 33 प्रत्याशी मैदान में हैं, जो कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. अब आलाकमान ही तय करेगा कि किसकी टिकट फाइनल की जाए.
पढ़ें- हनुमानगढ़ः पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सर्वे कराकर ही उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. साथ ही कहा कि उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं, जो कि जिताऊ और टिकाऊ है. उन्हें उम्मीद है कि यह सभी जीतकर एक बार फिर से भाजपा का ही बोर्ड बनाएंगे.
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने भी इस 8 में से 55 विद्वानों की सूची जारी की है. कांग्रेस के भी कुछ वार्ड में स्थिति संशय की बनी हुई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने टिकट सोच समझकर और उन्हीं उम्मीदवारों को दी गई है जो कि पार्टी को जिताने का दम रखते हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिन लोगों को टिकट दिए जा रहे हैं, वह जीतकर कांग्रेस का बोर्ड बनाएंगे.