हनुमानगढ़. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर की स्पेशल यूनिट (एसयू) ने बुधवार (Bikaner ACB action in Hanumangarh) को जिले में कार्रवाई करते हुए नोहर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के परिवहन उप निरीक्षक बलवान कुमार को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बीकानेर एसीबी एसपी देवेन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में की गई.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी (Hanumangarh Transport sub inspector arrested) की बीकानेर एसयू इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि उसकी ट्रांसपोर्ट कम्पनी की गाड़ियों का चालान नहीं करने के एवज में नोहर डीटीओ कार्यालय के परिवहन उप निरीक्षक बलवान कुमार की ओर से मासिक बंधी के रूप में 90 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी जा रही है. इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है.
एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई के सुपरविजन में शिकायत (Transport sub inspector arrested for Taking bribe) का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक गुरमेल सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए नोहर डीटीओ कार्यालय के परिवहन उप निरीक्षक बलवान सिंह पुत्र हरदेवाराम सहारण निवासी को परिवादी से 90 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.
एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.