हनुमानगढ़. ऊर्जा मंत्री व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला 2 दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ में हैं. कोविड-19 और जिले की समस्याओं को लेकर बुधवार को उन्होंने जिला परिषद में अधिकारियों की बैठक ली और जनसुनवाई की. वहीं जिले के कुछ लोग अपनी पीड़ा लेकर मंत्री के पास पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार कल्ला हनुमानगढ़ पहुंचे हैं. कल्ला ने जिले की समस्याओं व विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की और आमजन की समस्याएं भी सुनीं. खास बात ये रही कि जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे, उनमें अधिकतर महिलाएं थीं. जो पुलिस कार्य प्रणाली से नाराज दिखे और वहीं मारपीट करने के एक मामले में दृष्टिबाधित पति और उसकी पत्नी ने मंत्री, विधायकों व कलेक्टर की मौजूदगी में एसपी राशि डोगरा पर आरोपी पक्ष को बचाने व आरोपियों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
पढ़ें- बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
इतना ही नहीं एक दुष्कर्म पीड़िता भी पहुंची और पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए मंत्री से न्याय की गुहार लगाई. वहीं पिछले सवा माह से मक्कासर गांव से गायब नाबालिग की तलाश नहीं कर पाने के मामले में गायब युवती की मां व ग्रामीण भी पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर मंत्री से मिले. भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता जिले में लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों को भरने की मांग व पॉयनियर बीज कम्पनी द्वारा सरसों के बीज की मनमानी रकम वसूलने के खिलाफ शिकायती ज्ञापन सौंपा. वहीं किसान नेता सौरभ राठौड के नेतृत्व में किसानों ने फसलों की खरीद में गिरदावरी प्रथा समाप्त करने की मांग की है, क्योंकि इससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.