हनुमानगढ़. गोलूवाला के चिकित्सालय में पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका अचौक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान गोलूवाला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र विश्नोई और एसडीएम के बीच कुर्सी को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एसडीएम साहिबा उस वक्त गुस्सा हो गईं, जब डॉ. नरेंद्र विश्नोई अपनी कुर्सी से नहीं उठे. उन्होंने एसडीम साहिबा को सामने वाली कुर्सी पर बैठने को कहा, लेकिन एसडीएम ने डॉक्टर को नियम समझाया. इसी बात को लेकर उनके बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: जेके लोन अस्पताल से कुछ सुकून भरी खबर, जनवरी माह में शिशुओं की मौत का औसत रह गया आधा
वहीं पास में खड़े तहसीलदार डॉ. नरेंद्र विश्नोई को प्रोटोकॉल का मतलब समझाने लगे. लेकिन, प्रभारी चिकित्सक अपनी कुर्सी से नहीं उठे. इसके बाद एसडीएम प्रियंका और डॉ. के बीच अच्छी खासी बहस हुई. चिकित्सक और एसडीएम के बीच हुई बहस का यह वीडियो वायरल हो रहा है.