ETV Bharat / state

इंग्लिश मीडियम स्कूल यहां खुला तो हिंदी मीडियम की छात्राएं कहां करेंगी पढ़ाई

राज्य सरकार की ओर से हनुमानगढ़ के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल को इंग्लिश मीडियम किए जाने के आदेश के बाद यहां की छात्राओं व उनके अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता सताने लगी है. इसके बाद विरोध प्रदर्शन किए गए, ज्ञापन भी दिए गए. उसके बाद सरकार पर कुछ दबाव पड़ा और सरकार को शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र लिखा गया. जिसमें आदेश पर फिर से विचार करने का आग्रह किया गया है और लोगों को उम्मीद है कि हिंदी मीडियम स्कूल को अब इंग्लिश मीडियम नहीं किया जाएगा और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश से बढ़ी चिंता
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 5:36 PM IST

हनुमानगढ़. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा. जिससे कि बच्चों को सरकारी स्कूल में भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल सके. इसी उद्देश्य के चलते हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल को भी इंग्लिश मीडियम करने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए, लेकिन इन आदेशों से यहां पढ़ने वाली छात्राओं की चिंता बढ़ गई.

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश से बढ़ी चिंता

उनका कहना है कि अगर इस स्कूल को इंग्लिश मीडियम किया जाता है तो हिंदी मीडियम स्कूल की छात्राएं कहां जाएंगी. वहीं उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. ऐसे में उनके अभिभावकों और हनुमानगढ़ के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. राज्य सरकार को भी ज्ञापन भिजवाया गया. जिसके बाद सरकार पर कुछ दबाव पड़ा.

यहां तक कि शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. हनुमानगढ़ के लोगों को राहत मिली है कि शिक्षा विभाग की ओर से भी राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.

इस मसले को लेकर हनुमानगढ़ के लोग शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से भी मिले. उन्होंने कहा कि सरकार का जो निर्णय है, वह बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना है और अगर किसी कारणवश बच्चों की पढ़ाई खराब होती है तो ऐसा निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाएगा और जो हनुमानगढ़ के स्कूल की बात है, उस पर फिर से गौर किया जाएगा. वह बच्चों के भविष्य को खराब नहीं होने देंगे.

अब बच्चों के अभिभावकों और छात्राओं को भी उम्मीद जगी है कि शिक्षा विभाग द्वारा पत्र लिखने के बाद सरकार इसमें कुछ न कुछ पहल करेगी और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल के अलावा दूसरे स्कूल को इंग्लिश मीडियम किया जाएगा. जिससे यहां पढ़ने वाली छात्राएं अब इसी स्कूल में अपनी पढ़ाई अनवरत जारी रख सकेंगी.

हनुमानगढ़. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा. जिससे कि बच्चों को सरकारी स्कूल में भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल सके. इसी उद्देश्य के चलते हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल को भी इंग्लिश मीडियम करने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए, लेकिन इन आदेशों से यहां पढ़ने वाली छात्राओं की चिंता बढ़ गई.

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश से बढ़ी चिंता

उनका कहना है कि अगर इस स्कूल को इंग्लिश मीडियम किया जाता है तो हिंदी मीडियम स्कूल की छात्राएं कहां जाएंगी. वहीं उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. ऐसे में उनके अभिभावकों और हनुमानगढ़ के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. राज्य सरकार को भी ज्ञापन भिजवाया गया. जिसके बाद सरकार पर कुछ दबाव पड़ा.

यहां तक कि शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. हनुमानगढ़ के लोगों को राहत मिली है कि शिक्षा विभाग की ओर से भी राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.

इस मसले को लेकर हनुमानगढ़ के लोग शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से भी मिले. उन्होंने कहा कि सरकार का जो निर्णय है, वह बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना है और अगर किसी कारणवश बच्चों की पढ़ाई खराब होती है तो ऐसा निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाएगा और जो हनुमानगढ़ के स्कूल की बात है, उस पर फिर से गौर किया जाएगा. वह बच्चों के भविष्य को खराब नहीं होने देंगे.

अब बच्चों के अभिभावकों और छात्राओं को भी उम्मीद जगी है कि शिक्षा विभाग द्वारा पत्र लिखने के बाद सरकार इसमें कुछ न कुछ पहल करेगी और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल के अलावा दूसरे स्कूल को इंग्लिश मीडियम किया जाएगा. जिससे यहां पढ़ने वाली छात्राएं अब इसी स्कूल में अपनी पढ़ाई अनवरत जारी रख सकेंगी.

Intro:राज्य सरकार द्वारा हनुमानगढ़ के राज्य के उच्च कन्या माध्यमिक विद्यालय को इंग्लिश मीडियम करने के आदेश के बाद यहां की छात्राओं व उनके अभिभावकों में चिंता फैल गई इसके बाद विरोध प्रदर्शन किए गए ज्ञापन दिए गए उसके बाद सरकार पर कुछ दबाव पड़ा और सरकार को शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र लिखा गया जिसमें आदेश पर दोबारा से विचार करने का आग्रह किया गया है और लोगों को उम्मीद है कि हिंदी मीडियम स्कूल को अब इंग्लिश मीडियम नहीं किया जाएगा और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी


Body:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा जिससे कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसी उद्देश्य के चलते हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकिय उच्च कन्या माध्यमिक विद्यालय को भी इंग्लिश मीडियम करने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए लेकिन इन आदेशों से छात्राओं की चिंता बढ़ गई उनका कहना है कि अगर स्कूल को इंग्लिश मीडियम किया जाता है तो हिंदी मीडियम स्कूल की छात्राएं कहां जाएगी उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी उनका साल खराब हो जाएगा ऐसे में उनके अभिभावकों और हनुमानगढ़ के आमजन लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा राज्य सरकार को भी ज्ञापन भिजवाया गया जिसके बाद सरकार पर कुछ दबाव पड़ा यहां तक की शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा हनुमानगढ़ के लोगों ने राहत ली है कि शिक्षा विभाग द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है

बाईट सुमन चावला,रिटायर्ड प्रोफेसर

इस मसले को लेकर हनुमानगढ़ के लोग शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से भी मिले उन्होंने कहा कि सरकार का जो निर्णय है वह बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना है और अगर किसी कारणवश बच्चों की पढ़ाई खराब होती है तो ऐसा निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाएगा और जो हनुमानगढ़ के स्कूल की बात है उस पर दोबारा से गौर किया जाएगा वह बच्चों के भविष्य को खराब नहीं होने देंगे

बाईट गोविंद डोटासरा,शिक्षा मंत्री
पीटूसी गुलाम नबी


Conclusion:अब बच्चों के अभिभावकों और छात्रओ को भी उम्मीद जगी है कि शिक्षा विभाग द्वारा पत्र लिखने के बाद सरकार कुछ न कुछ इसमें पहल करेगी और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा दूसरे स्कूल को इंग्लिश मीडियम किया जाएगा इससे कि छात्रों का भविष्य खराब नहीं होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.