हनुमानगढ़. राजस्थान में किसान आंदोलन में गरमाहट लाने के लिए कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है. जिसके चलते कांग्रेस की ओर से हनुमानगढ़ के पीलीबंगा कस्बे की धानमंडी में 12 फरवरी को किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि इसे किसान सम्मेलन का नाम दिया गया है. इस सभा को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 11:30 बजे संबोधित करेंगे.
सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला सहित स्थानीय नेतागण पीलीबंगा पहुंचे. अजय माकन केंद्र सरकार पर काफी आक्रमक दिखे और उन्होंने कहा कि सरकार ने मनमाना रवैया अपनाते हुए बिल पास करने की एक भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई और इसको किसानों पर थोप दिया. अब ये गूंगी बहरी सरकार किसानों की सुनवाई भी नहीं कर रही है और कांग्रेस इस आंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तब तक रहेगी, जब तक ये कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं.
वहीं जब उनसे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के उस बयान पर कि अगर सरकार एमएसपी पर कानून बनाती है, तो कोई रास्ता निकल सकता है पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बात को टाल दिया. वहीं हनुमानगढ़ क्षेत्र में जिस किसान ने कर्जे के दबाव में आत्महत्या कर ली थी, उनके परिवार द्वारा राहुल गांधी से मिलने की मांग के सवाल पर भी माकन कुछ नहीं बोलते हुए आगे निकल गए. सभा में किसानों की भारी भीड़ होने की बात भी उन्होंने कही.
पढ़ें- राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के पीछे कांग्रेस का ये है राजनीतिक प्लान...
पीलीबंगा की सभा के पश्चात राहुल गांधी गोलूवाला की सिंधु रिसोर्ट में किसानों से रूबरू होना था, लेकिन वो कुछ बोले नहीं. हालांकि चर्चा ये थी कि गोलूवाला कार्यक्रम रद्द हो गया है. इस दौरे में राहुल के साथ कई कैबिनेट मंत्री और प्रदेश CM अशोक गहलोत साथ रहेंगे.