हनुमानगढ़. जिल के नोहर थाना क्षेत्र में दहेज को लेकर चल रहे विवाद में पत्नी को अपने पुश्तैनी मकान से बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों के जरिए धमकाने का मामला सामने आया है. इस सम्बन्ध में जिले के नोहर पुलिस थाने में न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस के अनुसार सरोज पत्नी विपिन कुमार निवासी वार्ड 17, नोहर ने बताया कि उसका विवाह 6 दिसम्बर 2014 को विपिन कुमार रावतसर के साथ हुआ था. उसकी एक 5 वर्षीय लड़की है, जो अब उसके पास है. विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने की बात कह तंग-परेशान व मारपीट करने लगे. इस पर उसने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ नोहर पुलिस थाने में दहेज के लिए परेशान और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था. अनुसंधान अधिकारी ने इस मामले में उसके पति विपिन के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया,जो अभी भी विचाराधीन है.
ये पढ़ें: फीस वसूली मामले में कमेटी गठन की जानकारी देकर मांगा समय
सरोज के अनुसार वह 6 अगस्त 2018 से नोहर में रह रही है. 9 सितम्बर 2020 को मौजिज व्यक्तियों की माजूदगी में समझौते के लिए. मीटिंग की गई थी. जिसमें वहां उसका पति विपिन, चाचा ससुर और नानूराम भी माजूद थे. वहां उसके चाचा ससुर ने कहा कि दोनों आपस में एक साथ नहीं रह सकते. इसलिए दोनों आपस में तलाक ले लें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. इस पर उसने कहा कि, वह यहां पर साथ रहने के लिए आई है. तलाक लेने के लिए नहीं. यह सुनते ही सभी जने आग बबूला हो गए और उसे व उसके पिता को गालियां निकाली.
महिला के अनुसार आरोपियों ने उसके पिता को कहा कि वे उसकी लड़की को नहीं बसाएंगे. वह विपिन का तलाक करवाकर उसकी दूसरी जगह शादी करेंगे. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग धक्के मार कर घर से बाहर निकालने लगे. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भागकर आए और बीच-बचाव किया. इस दौरान उसकी लड़की रोने लगी तो उसके पति ने बेटी को भी थप्पड़ मारा. इसके बाद आरोपी वहां से चले गए. धमकी दी कि इस मकान के अन्दर नहीं रहने देंगे. लेकिन वह अपनी बच्ची के साथ उस मकान में ही रह गई.
वहीं रात करीब 10 बजे एसपी ऑफिस में तैनात उसके ससुराल पक्ष का रामकुमार नोहर थाने से 5 पुलिस कर्मी लेकर वहां आया और उसे धमकी दी कि मकान खाली कर दो, वरना तुम्हारे व तुम्हारे परिवार के खिलाफ मुकदमा बनाकर जेल भेज देंगे. दूसरे दिन नोहर पुलिस थाने का सिपाही पलटूरामभी आया. उसने भी मकान खाली करने के लिए कहा. सरोज के अनुसार विपिन भी उन्हें बार-बार मकान खाली करने के लिए धमकी दे रहा है. वहीं नोहर पुलिस ने अदालत के आदेश के इस्तगासे के आधार पर धारा 323, 350, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल शम्भूदयाल को सौंपी है.
महिला ने धोखे से गर्भपात करवाने का लगाया आरोप
हनुमानगढ़ के नोहर थाना क्षेत्र एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर धोखे से गर्भपात करने का आरोप लगाता है. विवाहिता ने न्यायालय के जरिए जिले के नोहर पुलिस थाने में अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं इससे पहले भी विवाहिता ने तलवाड़ा झील थाने में ससुराल वालाें पर दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज करवा चुकी है.
जानकारी के अनुसार प्रमिला पत्नी सतपाल निवासी टिब्बी ने मामला दर्ज कराया कि उसकी शादी सतपाल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति, सास, ननद और जेठ दहेज के लिए परेशान करने लगे. उसका स्त्रीधन छीनकर घर से निकाल दिया. इस पर उसने तलवाड़ा झील पुलिस थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रमिला के अनुसार ससुराल में रहने के दौरान जब वह करीब ढाई माह की गर्भवती थी. इस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने धोखे से गोली देकर उसका गर्भ गिरा दिया था. ताकि उसके कोई औलाद पैदा न हो और उनकी सम्पति का कोई वारिस न बने.
ये पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: कोटा में मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए लगाया गया पांच दिवसीय शिविर
पीड़िता ने बताया कि धोखे से दी गई गोली की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. जिस पर उसका नोहर के अस्पताल में इलाज भी करवाया गया. इसके साथ ही उसके पति, सास और ननद ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसके पूरे परिवार को खत्म करवा देंगे. इस भय के कारण उसने जबरन गर्भपात करवाने की बात छुपाए रखी.
अब अपने मायके आने के बाद उसने सुसराल पक्ष पर नोहर थाने में जबरन गर्भपात करवाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल नोहर पुलिस ने आईपीसी की धारा 313, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है. जांच उपनिरीक्षक बाबूलाल कर रहे हैं. उनका कहना है की शिघ्र मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.