हनुमानगढ़. जिले के गांव पक्का सारणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत लेखाकार को सोमवार को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें सिद्धी विनायक इलेक्ट्रॉनिक फर्म की ओर से पक्का सहारणा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली संबंधी कार्य किया गया था. जिसके दो बिलो का कुल 8430 रूपये का भुगतान करने की एवज में आरोपी तिलराज ने 1000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें- हनुमानगढ़: SBI बैंक में उपभोक्ता से 3 लाख रुपए लेकर युवक फरार, वारदात CCTV में कैद
जिसके बाद परिवादी दलीप कुमार की शिकायत पर ACB हनुमानगढ़ ने दिनांक 24.02.2021 को मामले का सत्यापन करवाया तो उसमें रिश्वत मांग के पूर्ण तथ्य पाये गये. जिस पर सोमवार तिलकराज को 1000 रूपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया और रिश्वत राशि भी आरोपी के पर्स में बरामद की गई. जिसके बाद ACB आगे की जांच में जुट गई है.
हनुमानगढ़ में CPI (M) ने मानव श्रंखला बनाकर किया कृषि कानूनों का विरोध
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक पार्टियां और किसान संगठनों का विरोध लगातार जारी है. इसी कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर माकापा कार्यालय पर एकत्रित होकर मानव श्रंखला बनाकर कृषि कानूनों का विरोध किया.